A
Hindi News भारत राजनीति राहुल गांधी ने फिर सरकार पर साधा निशाना कहा-'टीका उत्सव एक ढोंग है'

राहुल गांधी ने फिर सरकार पर साधा निशाना कहा-'टीका उत्सव एक ढोंग है'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जरूरी चिकित्सा सुविधाओं के अभाव के बीच टीका का उत्सव एक ढोंग है।

राहुल गांधी ने फिर सरकार पर साधा निशाना कहा-'टीका उत्सव एक ढोंग है'- India TV Hindi Image Source : FILE राहुल गांधी ने फिर सरकार पर साधा निशाना कहा-'टीका उत्सव एक ढोंग है'

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जरूरी चिकित्सा सुविधाओं के अभाव के बीच टीका का उत्सव एक ढोंग है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ना टेस्ट, ना अस्पताल में बेड, ना वेंटिलेटर, ना ऑक्सीजन, टीका भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है। पीएम केयर्स ?’’ 

देश में सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,00,739 मामले आए जबकि 1,038 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,73,123 हो गई है। नए मामले आने से देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,40,74,564 पर पहुंच गए हैं। 

इनपुट-भाषा

Latest India News