नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा कि वह दावोस के लोगों को बताएं कि भारत की एक प्रतिशत आबादी के पास देश की कुल संपदा का 73 प्रतिशत क्यों हैं?
राहुल ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए यह बात एक ट्वीट के जरिए कही। इसमें उन्होंने एक खबर को भी टैग किया है, जिसमें आक्सफैम सर्वेक्षण के हवाले से कहा गया है कि 2017 में भारत में सृजित कुल संपदा का 73 प्रतिशत भाग देश की एक प्रतिशत अमीर आबादी के पास है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रिय प्रधानमंत्री, स्विटजरलैंड में स्वागत है। कृपया दावोस को बताइए कि भारतीय आबादी के एक प्रतिशत को उसकी संपदा का 73 प्रतिशत क्यों मिल रहा है। मैं आपके लिए पहले से तैयार संदर्भ के वास्ते एक खबर नत्थी कर रहा हूं।’’
rahul gandhi tweet
विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेने के लिए दावोस गए प्रधानमंत्री पर राहुल उनकी विदेश यात्राओं तथा उनकी सरकार पर अमीरों के लिए काम करने और उनके ऋण माफ करने को लेकर निरंतर हमला करते रहे हैं।
Latest India News