नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से एक घंटे इकोनॉमी की पाठशाला ली। राहुल गांधी आज नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के एक कार्यक्रम में आए हुए थे जहां वो युवा छात्र नेताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि डां सिंह ने पहले कहा था कि देश की इकोनॉमी नीचे जा रही है और उसके बाद ही पीएम मोदी ने उनसे इकोनॉमी की पाठशाला ली कि देश की इकोनॉमी कैसे चलायी जाये।
प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा पर चुटकी लेते हुए राहुल ने कहा कि वे चीन गये, मंगोलिया गये, पर देश के किसानों के घर नहीं गये। इसके साथ ही राहुल गांधी ने बीजेपी की वैचारिक संस्था आरएसएस पर भी चुटकी ली।
उन्होंने कहा कि आरएसएस व भाजपा की विचारधारा एक है और आरएसएस की शाखा में लाइन लगती है और बोलने पर लाठीचार्ज होता है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि सरकार दो चार उद्योगपतियों की मदद से 'मेक इन इंडिया' को सफल बनाना चाहती है, जो संभव नहीं है। मेक इन इंडिया से कुछ होने वाला नहीं है। राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि जहां भी ये लोग आरएसएस की विचाराधारा थोपना चाहते हैं, वहां विरोध करें।
राहुल गांधी ने कहा कि पहले बड़े वैज्ञानिक आइआइटी में अपना राय देते थे लेकिन आज नही देते। आरएसएस अपना विचार देश की शिक्षा व्यवस्था पर थोपना चाहता है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि देश की शिक्षा व्यवस्था पर आरएसएस अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एक के बाद एक गलतियां कर रही है। अपने कार्यकर्ताओं की हौसला आफजाई करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कि जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस विपक्ष में है, वहां एनएसयूआई जीत रही है। आप मुझे अपने प्रदेशों में बुलाइए, मैं भी जाऊंगा। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपने काम में मजा लेने के लिए कहा।
Latest India News