A
Hindi News भारत राजनीति राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार को अच्छे सुझावों से ‘एलर्जी’, विफल नीतियों के चलते प्रवासी फिर पलायन को मजबूर

राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार को अच्छे सुझावों से ‘एलर्जी’, विफल नीतियों के चलते प्रवासी फिर पलायन को मजबूर

कांग्रेस नेता ने कहा, "टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही इनके हाथ में रुपये देना आवश्यक है- आम जन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए। लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से एलर्जी है!"

Rahul gandhi says modi government failed migrant labourers forced to return again राहुल गांधी बोले- - India TV Hindi Image Source : PTI राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार को अच्छे सुझावों से ‘एलर्जी’, विफल नीतियों के चलते प्रवासी फिर पलायन को मजबूर

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की विफल नीतियों के कारण कोरोना वायरस की दूसरी लहर आयी है तथा मजदूर फिर से पलायन करने को मजबूर हैं, लेकिन इस ‘अहंकारी सरकारी’ को अच्छे सुझावों से ‘एलर्जी’ है। उन्होंने ट्वीट किया, "केंद्र सरकार की विफल नीतियों से देश में कोरोना की भयानक दूसरी लहर है और प्रवासी मज़दूर दोबारा पलायन को मजबूर हैं।"

कांग्रेस नेता ने कहा, "टीकाकरण बढ़ाने के साथ ही इनके हाथ में रुपये देना आवश्यक है- आम जन के जीवन व देश की अर्थव्यवस्था दोनों के लिए। लेकिन अहंकारी सरकार को अच्छे सुझावों से एलर्जी है!"

इससे पहले, आठ अप्रैल को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि कोरोना वायरस टीकों की खरीद एवं वितरण में राज्यों की भूमिका बढ़ाने के साथ ही सभी जरूरतमंद लोगों को टीका लगाने की व्यवस्था की जाए और टीके के निर्यात पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने यह भी कहा था कि इस मुश्किल समय में गरीब तबकों को सीधे तौर पर आर्थिक मदद दी जाए। 

Latest India News