A
Hindi News भारत राजनीति एक दिन में 85 लाख वैक्सीन: राहुल गांधी ने कहा अच्छा काम हुआ

एक दिन में 85 लाख वैक्सीन: राहुल गांधी ने कहा अच्छा काम हुआ

राहुल गांधी ने कहा कि इस प्रोसेस को सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि हर दिन करना होगा जबतक हमारी पूरी जनसंख्या को वैक्सीन नहीं मिल जाती। प्रधानमंत्री को हर राज्य को चाहे वह भाजपा शासित हो या कांग्रेस शासित सभी को वैक्सिनेशन के लिए बराबर वैक्सीन मुहैया करानी होगी। 

Rahul gandhi says good work done 85 lakh covid vaccines administered in a day एक दिन में 85 लाख वैक्- India TV Hindi Image Source : PTI एक दिन में 85 लाख वैक्सीन: राहुल गांधी ने कहा अच्छा काम हुआ

नई दिल्ली. राहुल गांधी ने आज कोरोना संक्रमण को लेकर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कोविड वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाने पर जोर दिया। कल पूरे देश में 85 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई गई थीं, इसको लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन को लेकर सोमवार को अच्छा काम हुआ, हमारे पास इसपर भविष्य में और भी ज्यादा काम करने की जरूरत है।

राहुल गांधी ने कहा कि इस प्रोसेस को सिर्फ एक दिन नहीं बल्कि हर दिन करना होगा जबतक हमारी पूरी जनसंख्या को वैक्सीन नहीं मिल जाती। प्रधानमंत्री को हर राज्य को चाहे वह भाजपा शासित हो या कांग्रेस शासित सभी को वैक्सिनेशन के लिए बराबर वैक्सीन मुहैया करानी होगी। इस दौरान कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश में 19 फरवरी 2012 में एक दिन में 17 करोड़ बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाई गई थी जो एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सिनेशन का रिकॉर्ड है।

इससे पहले प्रेस वार्ता में राहुल गांधी ने कहा कि हमने व्हाइट पेपर विस्तृत में तैयार किया है, इसका लक्ष्य ये नहीं कि सरकार ने विभिन्न गलतियां की। बल्कि देश को तीसरी लहर के लिए तैयार करने में मदद करने के लिए है। देश में तीसरी लहर आने वाली है इसलिए हम सरकार से फिर कह रहें कि उनको इसके लिए पूरी तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि COVID की पहली और दूसरी लहर का प्रबंधन विनाशकारी था, और हमने इसके पीछे के कारणों को इंगित करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा, "मैं यहाँ तक कहूँगा कि COVID19 की तीसरी लहर के बाद भी लहरें हो सकती हैं क्योंकि वायरस mutate हो रहा है।"

Latest India News