नई दिल्ली: मॉनसून सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन के बाहर सुषमा स्वराज और पीएम मोदी पर हमला बोला है। राहुल ने कहा है कि सुषमा स्वराज ने अपराध किया है और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए और ऐसे में बिना इस्तीफा दिए सदन में कोई कामकाज नहीं होगा।
राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुये कहा कि देश की जनता पूरे मामले में पीएम का जवाब चाहती है।
राहुल गांधी ने कहा कि, "सुषमा स्वराज के मामले में पीएम मोदी चुप क्यों हैं, इससे पीएम की विश्वस्नीयता खत्म हो रही है।'
साथ ही, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि सदन में विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। सोनिया ने कहा कि लोकसभा में कैमरे विपक्ष का विरोध नहीं दिखा रहे हैं। सिर्फ सत्तापक्ष को ही कैमरों में दिखाया जा रहा है।
वहीं लोकसभा के बाहर राहुल के हमले का जवाब देते हुये केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ने कहा कि राहुल गांधी पहले अपनी दस साल की सरकार के घोटालों पर जवाब दें तब पीएम से जवाब मांगें।
Latest India News