A
Hindi News भारत राजनीति कांग्रेस के नेतृत्व में संप्रग सरकार बनने पर ‘न्यूनतम आय गारंटी’ योजना लाएंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस के नेतृत्व में संप्रग सरकार बनने पर ‘न्यूनतम आय गारंटी’ योजना लाएंगे: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी का एजेंडा सेट करते हुए आज यहां घोषणा की कि यदि मई, 2019 में कांग्रेस के नेतृत्व में संप्रग सरकार सत्ता में आई तो वह देश के सभी नागरिकों के लिए ‘न्यूनतम आय गारंटी (मिनिमम इन्कम गारंटी)’ स्कीम लागू करेगी।

<p>Rahul Gandhi</p>- India TV Hindi Rahul Gandhi

रांची: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी का एजेंडा सेट करते हुए आज यहां घोषणा की कि यदि मई, 2019 में कांग्रेस के नेतृत्व में संप्रग सरकार सत्ता में आई तो वह देश के सभी नागरिकों के लिए ‘न्यूनतम आय गारंटी (मिनिमम इन्कम गारंटी)’ स्कीम लागू करेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद झारखंड की अपनी पहली रैली में आज यहां मोरहाबादी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह घोषणा की। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले से ही लगातार सिर्फ झूठ बोल रहे हैं लेकिन मैंने वर्ष 2004 में राजनीति में कदम रखने के बाद कभी कोई भी झूठ नहीं बोला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां से घोषणा करना चाहता हूं कि दिल्ली में जैसे ही कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार बनेगी हम देश के सभी नागरिकों को न्यूनतम तय आय (मिनिमम गारंटीड इन्कम) देंगे और इसके लिए ‘न्यूनतम आय गारंटी (मिनिमम इन्कम गारंटी) योजना लागू करेंगे।’’

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केन्द्र की भाजपा के नेतृत्व वाली नरेन्द्र मोदी सरकार चोरों की जेब में जब लाखों करोड़ रुपये डाल सकते हैं तो आखिर हम गरीबों को पैसा क्यों नहीं दे सकते हैं? उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये मोदी ने 15 उद्योगपतियों के माफ कर दिए। ऐसे में यदि किसानों और गरीबों का पैसा हम माफ करते हैं और उनके खाते में सीधे न्यूनतम आय का धन डालते हैं तो क्या गलत है?’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘न्यूनतम आय गारंटी योजना का धन प्रति माह नागरिकों के खाते में सीधे डाला जाएगा।’’ यद्यपि रैली में राहुल गांधी ने इस योजना में दिए जाने वाले धन का खुलासा नहीं किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की इस ‘परिवर्तन उलगुलान महारैली’ में राज्य में गठबंधन सहयोगी झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं झारखंड विकास मोर्चा के नेता भी शामिल हुए। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा झारखंड विकास मोर्चा (प्र) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से उसके वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी ने रैली में शिरकत की।

वर्ष 2014 के लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की झारखंड में यह पहली जनसभा थी।

Latest India News