A
Hindi News भारत राजनीति राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर से की मुलाकात, प्रज्ञा ने दिया है विशेषाधिकार हनन का नोटिस

राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर से की मुलाकात, प्रज्ञा ने दिया है विशेषाधिकार हनन का नोटिस

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अचानक लोकसभा स्पीकर से मुलाकात है। राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।

Rahul Gandhi- India TV Hindi Rahul Gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अचानक लोकसभा स्पीकर से मुलाकात है। राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। बताया जाता है कि राहुल गांधी ने करीब 10 मिनट तक स्पीकर से मुलाकात की। वहीं स्पीकर दफ्तर से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी। 

आपको बता दें कि साध्वी प्रज्ञा की गोडसे पर टिप्पणी को लेकर मचे हंगामे के बीच राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर साध्वी प्रज्ञा को आतंकवादी बताया था। साध्वी ने संसद में राहुल गांधी के इस ट्वीट पर नाराजगी जताई थी और कहा था कि यह एक नारी का अपमान है। इसके बाद प्रज्ञा ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस भेजा था। 

Latest India News