अमेठी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के 3 दिव्सीय दौरे के लिए रवाना होंगे। 2 महीने की छुट्टी से लौटने के बाद राहुल गांधी पहली बार अमेठी जा रहे हैं। राहुल, बेमौसम बारिश और ओले की मार झेलने वाले किसानों से मिलेंगे।
छुट्टी से लौटने के बाद राहुल गांधी ने पंजाब से लेकर महाराष्ट्र और तेलंगाना का दौरा कर किसानों का दुख-दर्द साझा किया था।
राहुल अपने अमेठी दौरे में एक बार फिर फूड पार्क का मुद्दा उठ सकता हैं।फूड पार्क को रद्द करने के खिलाफ वे संसद में भी आवाज उठा चुके हैं, लेकिन यूपीए राज में ही फूड पार्क को रद्द करने की सच्चाई सामने आने के बाद से राहुल गांधी का कोई बयान नहीं आया है।
एचआरडी (HRD) मंत्री स्मृति ईरानी भी 26 मई अमेठी का दौरा करेंगी। कुछ दिनों पहले भी उन्होंने अमेठी के दौरा किया था और उन्होंने राहुल की गैरमौजूदगी को बड़ा मुद्दा बनाया था।
कांग्रेस और गांधी परिवार के गढ़ रहे अमेठी में राहुल गांधी को कभी इतनी चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा है।
अमेठी में राहुल गांधी का आज का कार्यक्रम:
राहुल गांधी का 11.30 बजे इन्हौना में स्वागत किया जाएगा।
दोपहर 12 बजे वो जगदीशपुर में किसानों से मिलेंगे।
इसके बाद राहुल तिलोई और जगदीशपुर में गांवों का दौरा करेंगे।
दोपहर 2.30 बजे उनका जगदीशपुर और शंकरगंज में किसान पंचायत करने का कार्यक्रम है।
शाम 4 बजे वो मुसाफिरखाना में एक शोकसभा में हिस्सा लेंगे।
शाम 5 बजे मुंशीगंज में गेस्टहाउस में लौट जाएंगे।
Latest India News