A
Hindi News भारत राजनीति किसानों की स्थिती का जायजा लेने पंजाब पहुचे राहुल गांधी

किसानों की स्थिती का जायजा लेने पंजाब पहुचे राहुल गांधी

पंजाब: विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ संघर्ष को पंजाब तक पहुंचाने के लिए राहुल गांधी मंगलवार को रेलगाड़ी से राजग शासित इस राज्य पहुंचे और ‘अपनी आंखों से’ किसानों की हालत देखी। टीशर्ट और

रेलगाड़ी में सवार...- India TV Hindi रेलगाड़ी में सवार होकर पंजाब पहुंचे राहुल मंडी में किसानों से मिले

पंजाब: विवादास्पद भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ संघर्ष को पंजाब तक पहुंचाने के लिए राहुल गांधी मंगलवार को रेलगाड़ी से राजग शासित इस राज्य पहुंचे और ‘अपनी आंखों से’ किसानों की हालत देखी।

टीशर्ट और जींस पहने कांग्रेस उपाध्यक्ष पंजाब के सीमावर्ती हरियाणा के इस शहर में आज शाम सचखंड एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में बैठकर पहुंचे। उनके आलोचकों ने इस दौरे को ‘राजनीतिक’ नाटक बताया है। इसके बाद वह फतेहगढ़ साहिब की स्थानीय अनाज मंडी में पहुंचे।

उन्होंने कहा, ‘मुझे बताया गया कि हालात बहुत खराब हैं। इसलिये मैं स्वयं इसे देखना चाहता था।’ राहुल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठकर संवाददाताओं से कहा, ‘मैं पंजाब जा रहा हूं। मैंने अपने भाषण में (संसद में) कहा था कि जो लोग देश को अपनी जमीन जोतकर खाद्यान्न, भोजन मुहैया कराते हैं उनकी जमीन छीनी जा रही है। यह गलत है और हम इसका विरोध करेंगे।’ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और पंजाब मामलों के प्रभारी एवं पार्टी महासचिव शकील अहमद भी उनके साथ थे।

यह पूछने पर कि उनके दौरे को राजनीतिक बताया जा रहा है तो राहुल ने पलटकर पूछा, ‘वे हर चीज को गैर राजनीतिक बनाने के लिए क्या करना चाहते हैं?’ राहुल शिअद..भाजपा शासित राज्य के खन्ना और गोबिंदगढ़ सड़क मार्ग से जाएंगे और राज्य की मंडियों में स्थिति का जायजा लेंगे जहां हाल में हुई बेमौसम बारिश के बाद किसानों को अपने उत्पाद बेचने में कठिनाई आ रही है। वह सरहिंद मंडी में भी रुकेंगे।

उनका दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब क्षेत्र के किसानों ने सरकार पर गेहूं खरीद में ढिलाई बरतने के आरोप लगाए हैं। राज्य में किसानों ने आत्महत्या भी की है। खन्ना की अनाज मंडी एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडियों में एक मानी जाती है।

किसानों से राहुल की बातचीत के दौरान पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व मुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील जाखड़ सहित पंजाब कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे। अमृतसर के सांसद और लोकसभा में उपनेता अमरिंदर सिंह मौजूद नहीं रहे । माजरा गांव के रहने वाले किसान सुरजीत सिंह दादू ने राहुल को बताया कि राज्य में किसानों की स्थिति बहुत खराब है ।

किसान ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को बताया, ‘कोई भी उत्पाद नहीं खरीद रहा है और मुझ पर 13.5 लाख रुपए का कर्ज है। पिछले 28 दिनों से किसी भी एजेंसी ने धन का भुगतान नहीं किया है।’ मंडी में उन्होंने किसानों और मजदूरों से बातचीत की जहां गेहूं के ढेर लगे हुए थे। केंद्रीय मंत्री और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने राहुल के दौरे को ‘नौटंकी’करार दिया।

Latest India News