A
Hindi News भारत राजनीति राहुल गांधी ने सुरक्षा मानदंडो का उल्लघन किया: राजनाथ सिंह

राहुल गांधी ने सुरक्षा मानदंडो का उल्लघन किया: राजनाथ सिंह

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में राहुल गांधी के काफ़िले पर हुए हमले का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी को पर्याप्त सुरक्षा दी गई थी लेकिन उन्होंने सुरक्षा मानदंडो का उल्लघन किया।

Rahul Gandhi- India TV Hindi Rahul Gandhi

नयी दिल्ली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में राहुल गांधी के काफ़िले पर हुए हमले का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी को पर्याप्त सुरक्षा दी गई थी लेकिन उन्होंने सुरक्षा मानदंडो का उल्लघन किया। गृहमंत्री लोकसभा में राहुल गांधी की कार पर हुए हमले पर विपक्ष के हंगामे के बाद बयान दे रहे थे।

ग़ौरतलब है कि चार अगस्त को गुजरात में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी की गाड़ी पर हमला हुआ था। बनासकांठा जाते समय कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्‍थर फेंके जिससे उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए थे हालांकि राहुल गांधी को कोई चोट नही आई। कांग्रेस उपाध्‍यक्ष को काले झंडे भी दिखाए गए हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने पुलिस अधिकारियों की बात भी नहीं मानी थी। गृहमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने बुलैट प्रूफ़ गाड़ी से यात्रा नही की हालंकि गुजरात सरकार ने राहुल गांधी को बुलेटप्रूफ गाड़ी ऑफर की थी।

राजनाथ ने कहा कि हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है जबकि कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया है।

Latest India News