नई दिल्ली: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से अपनी नागरिकता पर सवाल उठाने वाले आरोपों पर करारा पलटवार करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह अपने पिट्ठुओं के जरिए उन पर कीचड़ उछाल रहे हैं। उन्होंने चुनौती दी कि यदि उन्हें दोषी पाया जाता है तो सरकार जेल भेज दे।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 98वीं जयंती के मौके पर युवा कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भाजपा पर भी आरोप लगाया कि दोनों संगठन उस वक्त से ही उनके परिवार के सदस्यों पर कीचड़ उछाल रहे हैं जबसे वह बच्चे थे।
राहुल ने जोर देकर कहा कि वह ऐसी चीजों से नहीं डरने वाले और वह भाजपा के खिलाफ लड़ते रहेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘जब मैं बच्चा था, उस वक्त से ही मैंने भाजपा और आरएसएस के लोगों को मेरी दादी, मेरे पिता और यहां तक कि मेरी मां पर कीचड़ उछालते देखा है। मैं एक बात कहना चाहता हूं। मोदी जी अब भारत के प्रधानमंत्री हैं। मेरे खिलाफ तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं और उनमें रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है।’
राहुल ने आगे कहा, ‘मोदी जी, ये आपकी सरकार है। आपके पास एजेंसियां हैं। मेरे खिलाफ जांच कराएं और अगर मेरे खिलाफ कुछ मिलता है तो मुझे जेल भेज दें। आप जो अपने पिट्ठुओं के जरिए मुझ पर और मेरे परिवार पर कीचड़ उछालते हैं यह सब बंद करें। आप विपक्ष में नहीं हैं, अब आप सरकार में हैं।’
राहुल ने सीधे तौर पर सुब्रमण्यम स्वामी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन वह उनके उन आरोपों का हवाला दे रहे थे जिसमें दावा किया गया था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने एक कंपनी शुरू करने के लिए ब्रिटेन के कंपनी कानून अधिकारियों के समक्ष खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया था।
स्वामी ने मांग की थी कि राहुल की भारतीय नागरिकता खत्म कर दी जाए और उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी जाए। उन्होंने मोदी और फिर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को पत्र लिखा था।
Latest India News