A
Hindi News भारत राजनीति Coronavirus: राहुल गांधी बोले- अगर ये PM की ‘संभली हुई स्थिति’ है तो 'बिगड़ी स्थिति' किसे कहेंगे?

Coronavirus: राहुल गांधी बोले- अगर ये PM की ‘संभली हुई स्थिति’ है तो 'बिगड़ी स्थिति' किसे कहेंगे?

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर निशाना साधा है।

Rahul Gandhi attacks PM Narendra Modi over increasing corona cases । Corona: राहुल गांधी ने PM पर सा- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Rahul Gandhi attacks PM Narendra Modi over increasing corona cases 

नई दिल्ली. कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर फिर हमला बोला है। इस बार राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर निशाना साधा है। राहुल गांधी एक ग्राफ शेयर करते हुए पूछा, "अगर ये PM की ‘संभली हुई स्थिति’ है तो 'बिगड़ी स्थिति' किसे कहेंगे?"

इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को भी पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने इन्फोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति की ओर से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में आजादी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट की आशंका जताए जाने को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार पर कटाक्ष किया।

उन्होंने नायरायणमूर्ति के बयान वाली एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘मोदी है तो मुमकिन है।’’

गौरतलब है कि नारायणमूर्ति ने मंगलवार को आशंका जताई कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस वित्त वर्ष में देश की आर्थिक गति आजादी के बाद सबसे खराब स्थिति में होगी। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को जल्द से जल्द पटरी पर लाया जाना चाहिये। उन्होंने यह आशंका भी जताई कि इस बार जीडीपी में स्वतंत्रता के बाद सबसे बड़ी गिरावट दिख सकती है। 

पढ़ें- क्या रूस ने मार ली कोरोना टीका बनाने के मामले में बाजी? जानिए भारत की वैक्सीन का क्या हुआ

पढ़ें- राफेल ने रात के अंधेरे में भरी हुंकार, चीन को जवाब देने के लिए भारतीय फौज तैयार

Latest India News