A
Hindi News भारत राजनीति राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद बोले राहुल, मेरा रुख आज भी वही, राफेल सौदे में चोरी हुई

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद बोले राहुल, मेरा रुख आज भी वही, राफेल सौदे में चोरी हुई

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आज भी उनका वही रुख है कि राफेल विमान सौदे में चोरी हुई है। 

राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद बोले राहुल, मेरा रुख आज भी वही, राफेल सौदे में चोरी हुई- India TV Hindi राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद बोले राहुल, मेरा रुख आज भी वही, राफेल सौदे में चोरी हुई

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आज भी उनका वही रुख है कि राफेल विमान सौदे में चोरी हुई है। संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद, बाहर आते हुए गांधी ने संसद भवन में यह टिप्पणी की। अभिभाषण के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने कहा, ''मेरा रुख आज भी वही है कि राफेल विमान सौदे में चोरी हुई है।''

गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, “मेरी सरकार आधुनिक हथियार बनाने पर बल दे रही है, इसके लिए मेक इन इंडिया पर तेजी से काम चल रहा है। जल्द ही भारत सरकार को राफेल लड़ाकू विमान भी मिलने वाला है। सरकार जवानों के परिवार का ध्यान रख रही है, पूर्व सैनिकों की पेंशन में भी बढ़ोतरी की जा रही है।“

उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार कड़े कदम उठा रही है। राष्ट्रपति ने कहा, “आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया भारत के साथ खड़ी है, यही कारण है कि आतंकी आका मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने भी ग्लोबल आतंकी घोषित किया है। सीमा के पार पहले सर्जिकल स्ट्राइक, फिर एयरस्ट्राइक करके भारत ने अपने इरादों को दर्शा दिया है। भविष्य में ऐसे ही कदम उठाए जाएंगे।“

Latest India News