A
Hindi News भारत राजनीति सुषमा के इस्तीफे तक संसद नही चलने देंगे: राहुल गांधी

सुषमा के इस्तीफे तक संसद नही चलने देंगे: राहुल गांधी

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने आंध्रप्रदेश के अनंतनाग से सुषमा स्वराज के इस्तीफे ना दिए जाने तक संसद ना चलने देने की बात कही है। राहुल ने कहा मोदी सरकार दागी मंत्रियों को बचा रही

सुषमा के इस्तीफे तक...- India TV Hindi सुषमा के इस्तीफे तक संसद नही चलने देंगे: राहुल गांधी

नई दिल्ली: राहुल गांधी ने आंध्रप्रदेश के अनंतनाग से सुषमा स्वराज के इस्तीफे ना दिए जाने तक संसद ना चलने देने की बात कही है। राहुल ने कहा मोदी सरकार दागी मंत्रियों को बचा रही है।

व्यापमं मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होनें कहा इस मामले में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है चुनावो में इतना बोलने वाले मोदी अब चुप क्यों है।

आपको बता दें कि राहुल गांधी आज आंध्रप्रदेश के दौरे पर है। आज उन्होनें 3 किमी. की पदयात्रा की और 47 किसानों की विधवाओं को 50-50 हजार रुपए के चैक भी बांटे।

Latest India News