A
Hindi News भारत राजनीति राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, कहा-अगले कुछ हफ़्तों में बड़े बम गिराने वाला है राफेल

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, कहा-अगले कुछ हफ़्तों में बड़े बम गिराने वाला है राफेल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा और कहा कि यह 'विश्वव्यापी भ्रष्टाचार' है और 'आने वाले कुछ हफ़्तों में राफेल कुछ बड़े बम गिराने वाला है।'

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, कहा-अगले कुछ हफ़्तों में बड़े बम गिराने वाला है राफेल- India TV Hindi राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, कहा-अगले कुछ हफ़्तों में बड़े बम गिराने वाला है राफेल

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा और कहा कि यह 'विश्वव्यापी भ्रष्टाचार' है और 'आने वाले कुछ हफ़्तों में राफेल कुछ बड़े बम गिराने वाला है।' गांधी ने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट किया, ''यह विश्वव्यापी भ्रष्टाचार है। यह राफेल विमान वास्तव में दूर तक और तेज तक उड़ता है ! यह आने वाले कुछ हफ़्तों में कुछ बड़े बंकर भेदी बम भी गिराने वाला है।''

उन्होंने कहा, '' मोदी जी कृपया अनिल (अंबानी) को बताएं कि फ्रांस में एक बड़ी समस्या है।'' गांधी ने जिस खबर को शेयर किया है उसमें कहा गया है कि जब राफेल को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत चल रही थी तब अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस एंटरनमेंट ने तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा अलोंद की पार्टनर को फ़िल्म निर्माण में सहयोग किया था।

गुरुवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि नोटबंदी ने पूरी अर्थव्‍यवस्‍था को ध्‍वस्‍त करके रख दिया। भारतीय रिजर्व बैंक ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके अनुसार 99.3 फीसदी नोट वापस बैंक में आ गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा करते हुए कहा था कि इससे आतंकवाद पर लगाम लगेगी, कालाधन समाप्‍त हो जाएगा, जाली नोट खत्‍म हो जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि इसका असली मकसद था देश के 15 से 20 बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाना. उनके काले धन को सफेद करना।

Latest India News