लखनऊ: राफेल खरीद मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद इस प्रकरण की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराए जाने की कांग्रेस की पुरजोर मांग के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि शीर्ष अदालत 'सुप्रीम' है और अब इस मामले में कोई भी बात उसी के दर पर की जानी चाहिए।
अखिलेश ने राफेल मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद कांग्रेस द्वारा इस प्रकरण की जेपीसी से जांच कराए जाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर कहा कि राफेल मामले में न्यायालय का फैसला आ चुका है। भविष्य में भी अगर इस मामले पर कोई संदेह उभरता है तो उसे उच्चतम न्यायालय में ही रखा जाना चाहिए।
इस सवाल पर कि सपा ने पूर्व में राफेल मामले की जांच जेपीसी से कराए जाने की मांग की थी, अखिलेश ने कहा कि हमने यह मांग उस समय की थी जब मामला उच्चतम न्यायालय में नहीं पहुंचा था। उन्होंने कहा कि हाल में जिस समय जंतर मंतर पर सपा का कार्यक्रम था उस दौरान हमने यही कहा था कि इस मामले में जेपीसी गठित हो। उसमें बहुत सारी बातें हो सकती हैं, लेकिन अब तो इस पर फैसला आ गया है और सर्वोच्च न्यायालय ने उसमें सभी पहलुओं पर विचार किया है।
सपा प्रमुख ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर भविष्य में भी इस मामले में किसी को कोई बात कहनी है तो उसके लिए शीर्ष अदालत का ही दरवाजा है। अखिलेश का यह बयान ऐसे समय आया है जब अगले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों की को एकजुट करने में जुटी कांग्रेस राफेल विमान खरीद मामले की जेपीसी से जांच कराने पर जोर दे रही है।
Latest India News