A
Hindi News भारत राजनीति राफेल डील: राहुल के आरोपों पर भाजपा का पलटवार, कहा- प्रधानमंत्री पर उनका बयान 'शर्मनाक'

राफेल डील: राहुल के आरोपों पर भाजपा का पलटवार, कहा- प्रधानमंत्री पर उनका बयान 'शर्मनाक'

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के राफेल डील पर दिए गए बयान को आधार बनाकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर सरकार ने पलटवार किया है।

Rafale Deal: BJP hits back at Rahul Gandhi, says his statement on PM 'shameful'- India TV Hindi Rafale Deal: BJP hits back at Rahul Gandhi, says his statement on PM 'shameful'

नई दिल्ली: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के राफेल डील पर दिए गए बयान को आधार बनाकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर सरकार ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को राहुल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणी 'गैरजिम्मेदाराना और शर्मनाक' है। प्रसाद ने कहा, 'आजाद भारत में आज तक किसी प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्द का प्रयोग नहीं किया था। राहुल गांधी से कोई और उम्मीद नहीं कर सकते थे।'

राहुल पर बरसते हुए केंद्रीय मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम एक ऐसे शख्स से इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकते हैं जो बगैर किसी गुण और काबिलियत के परिवार के दम पर वहां बैठे हुए हैं। राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर न देश विश्वास कर रहा है, न दुनिया विश्वास कर रही है। राहुल गांधी क्या चाहते हैं हम राफेल विमान के बारे में सबकुछ बता दे ताकि पाकिस्तान और चीन को सब पता चल जाए। कांग्रेस पार्टी ने इस देश में भ्रष्टाचार की जननी रही है।’

इसके पहले राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर करारा हमला बोला था। राहुल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पहली बार फ्रांस का कोई पूर्व राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री को चोर बोल रहा है। उन्होंने कहा, 'मुझे हैरानी होती है कि हमेशा बोलने वाले प्रधानमंत्री इस गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। प्रधानमंत्री को ओलांद के बयान पर सफाई देनी चाहिए।'

उन्होंने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री को लेकर एक बयान दिया है। राहुल ने कहा कि ओलांद ने राफेल डील के बारे में कहा है, 'अनिल अंबानी की कंपनी को चुनने में उनका कोई रोल नहीं था। एक तरह से वह कह रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री चोर हैं।' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ओलांद के बयान से साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राफेल पर झूठ बोल रहे हैं, उन्होंने 30,000 करोड़ की डील अनिल अंबानी की कंपनी को दे दी। राहुल ने कहा कि यदि ऐसा नहीं है तो प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देना चाहिए। उन्होंने मोदी पर तंज कसते हुए कहा, 'मैं प्रधानमंत्री की कुर्सी की रक्षा करना चाहता हूं।'

वीडियो: राफेल डील पर राहुल के आरोपों पर भाजपा का पलटवार, कहा- प्रधानमंत्री पर उनका बयान 'शर्मनाक':

Latest India News