नई दिल्ली: भारत छोड़ो आंदोलन के आज 75 साल पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर संसद में खास कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सरकार और विपक्ष में खूब जुबानी तीर चले। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि आज आजादी के माहौल में चारों ओर भय है। सोनिया गांधी ने इशारों में RSS पर निशाना साधा और कहा कि कुछ संगठनों ने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था। ये भी पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार जल्द ही ले सकती है यह बड़ा फैसला
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, भारत छोड़ो आंदोलन एक मिसाल बन गया था, लेकिन इसके लिए अनगिनत कुर्बानियां देनी पड़ीं। आज जब हम उन शहीदों को नमन कर रहे हैं, जो स्वतंत्रता संग्राम में सबसे अगली कतार में रहे, हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि कइयों ने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध भी किया था, और उनका हमारे देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है।
सोनिया गांधी ने कहा कि 'आज यही कुर्बानियां हमें मौका देती हैं कि हम उनके प्रति आभार के साथ याद करें। आज जब हम इन शहीदों को नमन कर रहे हैं, हमें नहीं भूलना चाहिए कि ऐसे उस दौर में ऐसे संगठन और लोग भी थे, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था। उन तत्वों का भारत को आज़ादी दिलाने में कोई योगदान नहीं रहा।'
संघ का विरोध करने वाले लोगों का अक्सर ये आरोप रहता है कि आज़ादी की लड़ाई में आरएसएस ने अंग्रेज़ों का साथ दिया था।
Latest India News