A
Hindi News भारत राजनीति पुडुचेरी के CM का आरोप, किसानों की कर्ज माफी से जुड़ी फाइल दबाए बैठी हैं LG किरण बेदी

पुडुचेरी के CM का आरोप, किसानों की कर्ज माफी से जुड़ी फाइल दबाए बैठी हैं LG किरण बेदी

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज उप-राज्यपाल किरण बेदी पर आरोप लगाया कि वह किसानों की कर्ज माफी से जुड़ी फाइलें दबाए बैठी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर गौर करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।

kiran bedi and narayanasamy- India TV Hindi kiran bedi and narayanasamy

नई दिल्ली: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने आज उप-राज्यपाल किरण बेदी पर आरोप लगाया कि वह किसानों की कर्ज माफी से जुड़ी फाइलें दबाए बैठी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर गौर करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।

गौरतलब है कि पुडुचेरी में सरकार चलाने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर नारायणसामी और बेदी के बीच मतभेद रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने यहां जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा, हम कर्ज माफी सहित किसानों की मदद के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उप-राज्यपाल ने अब तक मंजूरी नहीं दी है। हमने केंद्र को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर गौर करने को कहा है।

पुडुचेरी सरकार ने पहले घोषणा की थी कि वह किसानों के कुल 20 करोड़ रूपए के कर्ज माफ करेगी। कर्ज माफी, फसल बीमा और केंद्र की ओर से कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन सहित कई मांगों को लेकर किसान 16 जुलाई से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Latest India News