चेन्नई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज कहा कि नोटबंदी के बाद उन्होंने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर में डेढ़ फीसदी कमी आने का जो अनुमान जताया था , वह सही साबित हुआ है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा , ‘‘ नोटबंदी जैसी विपत्ति किसी भी देश पर नहीं पड़नी चाहिये। ’’ उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये यह काफी नुकसानदेह है। (वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने AIIMS पहुंचे ममता, नीतीश )
उन्होंने कहा कि नोटबंदी की घोषणा के एक दिन बाद ही उन्होंने संसद में कहा था कि इससे आर्थिक वृद्धि दर में डेढ़ फीसदी की गिरावट आएगी। उन्होंने कहा कि जहां 2015-16 में आर्थिक वृद्धि दर 8.2 फीसदी थी , वहीं 2017-18 में यह 6.7 फीसदी पर आ गई।
इससे पहले चिदंबरम ने कहा मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था ऐसी कार की तरह हो गई है, जिसकी तीन टायरें पंक्चर हैं। उन्होंने पेट्रोल-डीजल सहित अन्य चीजों की बढ़ती कीमतों पर भी मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया था।
Latest India News