ये हैं नीतीश के संभावित मंत्री, शपथ में आएंगे नौ राज्यों के CM
नई दिल्ली: बिहार में चुनाव के बाद नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। 20 नवम्बर को पटना के गाँधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा।
नई दिल्ली: बिहार में चुनाव के बाद नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। 20 नवम्बर को पटना के गाँधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। अब तक जो संभावित नाम मंत्री बनने के लिए सामने आये है उसमे इन नामो को फाइनल माना जा रहा है।
आरजेडी से: तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव, अब्दुलबारी सिद्दिकी, रामचंद्र पूर्वे, मुंद्रिका यादव, आलोक मेहता, डॉ. अब्दुल गफ्फूर, फैयाज आलम, सूबेदार दास, समता देवी, चंद्रिका राय, राम विचार राय, महेश्वर प्रसाद यादव, श्रीनारायण यादव, विजय प्रकाश, रामानंद यादव, भाई वीरेंद्र, ललित यादव, भोला यादव, सुरेंद्र यादव, और चंद्रशेखर।
जेडीयू से: विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, नरेंद्र नारायण यादव, पी के शाही, जावेद इकवाल अंसारी, श्याम रजक, लेसी सिंह, श्रवण कुमार, राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह, महेश्वर हजारी, लक्ष्मेश्वर राय, डॉ. रणवीर नंदन, विजय कुमार मिश्र व मेवालाल चौधरी।
कांग्रेस से: अशोक चौधरी, सदानंद सिंह, अशोक कुमार, विजय शंकर दूबे, अवधेश कुमार सिंह, मो. जावेद, अब्दुल जलील मस्तान, रामदेव राय, अमिता भूषण, पूनम पासवान व राजेश कुमार। कांग्रेस ने यह 11 नाम आलाकमान को भेजा है जिसमे से 5 नाम आज ही तय किये जायेंगे और उस फाइनल नाम को नीतीश कुमार के पास भेजा जाएगा।
दरअसल, नीतीश कुमार के इस शपथ ग्रहण में देश के प्रमुख समाजवादी नेता के साथ उन नेताओं को भी बुलावा भेजा गया है जो आगामी उत्तर प्रदेश, बंगाल के साथ असाम चुनाव में बीजेपी को चुनौती दे सकें। यही वजह है शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी चल रही है ।
9 राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत देश भर के कई राजनीतिक दिग्गज भी शिरकत करेंगे। जहां महागठबंधन से संबंध विच्छेद करने वाले सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव आ रहे हैं तो वहीं उनके पुत्र व यूपी के सीएम अखिलेश सिंह यादव भी। पत्नी के गंभीर रूप से बीमार होने के चलते द्रमुक के अध्यक्ष एम.करुणानिधि नहीं आएंगे लेकिन उनके लड़के एम.के.स्टालिन ने आने की हामी दी है।
सामारोह में शामिल होने वाले अथितियो में प्रमुख हैं एच.डी. देवेगौड़ा, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, तरुण गोगोई, पी.के.चामलिंग, ओ.इबोबी सिंह, वीरभद्र सिंह, अखिलेश यादव, नबाम टूकी, सिद्धारमैया, गुलाम बनी आजाद, मल्लिकार्जुन खडगे, फारूक अब्दुल्लाह, उमर अब्दुल्लाह, शीला दीक्षित, भूपिंदर सिंह हुड्डा, शंकर सिंह बघेला, बाबूलाल मरांडी, अजीत जोगी, हेमंत सोरेन, शरद पवार, शरद यादव, सीताराम येचुरी, डी.राजा, चौधरी अजीत सिंह, रामदास कदम, सुभाष देसाई, प्रफुल्ल पटेल, डॉ.प्रकाश अंबेडकर, अभय चौटाला, राम जेठमलानी, एच.के.दुआ, राज बब्बर है।
इसके अलावे भारत सरकार की और से वेंकैया नाईदू और राजीव प्रताप रूडी भी मौजूद रहेंगे।