जयपुर. कांग्रेस पार्टी प्रवासी मजदूरों की मूवमेंट को बढ़ा मुद्दा बनाने के मूड में लग रही है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के प्रवासी मजदूरों को राजस्थान के विभिन्न जिलों से उनके गृह जनपद ले जाने के लिए 500 बसों का बंदोबस्त किया है। ये बसें यूपी बार्डर पर सुबह तक पहुंच जाएंगी। इससे पहले प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर प्रवासी मजदूरों के लिए हजार बसों का बंदोबस्त करने के लिए कहा था।
राहुल ने प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात करके उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक गांधी ने शाम के समय सुखेदव विहार इलाके के फ्लाईआवेर के निकट मजदूरों से मुलाकात की और उनसे करीब एक घंटे तक बातचीत की।
सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी की श्रमिकों के साथ बातचीत के दौरान सामाजिक दूरी का खयाल रखा गया था। कांग्रेस का दावा है कि राहुल गांधी ने जिन श्रमिकों से मुलाकात की उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा, ‘‘सरकार को इस बात का डर है कि कहीं प्रवासी श्रमिक अपने घर जाकर लोगों से उसकी सच्चाई न बताएं। हमारा कहना है कि झूठ को जितना दबाया जाएगा वो बाहर आएगा।’’
With inputs from Bhasha
Latest India News