A
Hindi News भारत राजनीति जेपी नड्डा के अध्यक्ष बनने के बाद बोले PM मोदी- 'हम लंबे अरसे तक मां भारती की सेवा करने आए हैं'

जेपी नड्डा के अध्यक्ष बनने के बाद बोले PM मोदी- 'हम लंबे अरसे तक मां भारती की सेवा करने आए हैं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के नए अध्यक्ष जेपी नड्डा का पार्टी मुख्यालय में अभिनंदन किया। यहां वह पार्टी के नए अध्यक्ष जेपी नड्डा के चयन के बाद कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।

<p>PM Modi and JP Nadda</p>- India TV Hindi PM Modi and JP Nadda

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के नए अध्यक्ष जेपी नड्डा का पार्टी मुख्यालय में अभिनंदन किया। यहां वह पार्टी के नए अध्यक्ष जेपी नड्डा के चयन के बाद कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। इसके बाद दोनों नेता भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के नए अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आदि भी मौजूद हैं।

जेपी नड्डा के अध्यक्ष बनने के बाद पीएम मोदी का संबोधन, पढ़ें क्या कहा-

- हमें जन-जन तक पहुंचने की आवश्यकता है, जनता से सीधा संवाद पार्टी की शक्ति है: पीएम मोदी
- इतने कम समय में बीजेपी ने विस्तार भी किया है, जनाकांक्षाओं से खुद को जोड़ा है और समयानुकूल परिवर्तन भी किया है। बीजेपी जन-सामान्य के दिलों में जगह बनाकर बनी हुई पार्टी है: पीएम मोदी
- हमारे आदर्शों पर कुछ लोगों को एतराज है, उनके पास बहुत कम अस्त्र बचे हैं...एक है भ्रम फैलाओ, भ्रम फैलाना विपक्ष का बड़ा हथियार है: पीएम मोदी
- नड्डा जी हमारे पुराने साथी रहे हैं। कभी स्कूटर पर बैठकर हमने साथ काम किया हैः पीएम मोदी
-हम कोई अस्थाई तौर पर यहां नहीं आए बल्कि लंबे समय तक मां भारती के सेवा करने के लिए आए हैं, सदियों तक यह काम करना है, और जिन आशाओं अपेक्षाओं से  भाजपा का जन्म हुआ है उसको पुरा किए बिना चैन से बैठना नहीं है: पीएम मोदी
- राजनीतिक दलों के लिए चुनाव अब लगातार चलने वाली प्रक्रिया हो गई है। अकेले में तो सब दल बोलते हैं कि बार-बार चुनाव, लेकिन जब एक सामूहिक स्टैंड लेना होता है तो हर एक को कुछ न कुछ कठिनाई आती है: पीएम मोदी
- मेरा सौभाग्य रहा है कि यहां बैठे हुए सभी वरिष्ठ जनों के हाथ के नीचे मुझे पार्टी का काम करने का अवसर मिला है। कभी राज्य स्तर पर और कभी राष्ट्रीय स्तर पर इन सबकी अंगुली पकड़कर चलने का मुझे मौका मिला है: पीएम मोदी
- बहुत कम समय में बीजेपी ने विकास और विस्तार किया है, पहले की तुलना हमने पार्टी की शक्ति बढ़ाई: पीएम मोदी
- सरकार और दल के बीच लकीर खत्म नहीं होने देंगे, हम हर मर्यादा का पालन करेंगे: पीएम मोदी
- सत्ता में रहते हुए एक दल को चलाना एक बड़ी चुनौती है, हमारी पार्टी संघर्ष और संगठन की पटरी पर चलती रही: पीएम मोदी
- आज भी लगातार बीजेपी को नई पीढ़ियां मिल रही हैं: पीएम मोदी
- राजनीतिक दलों के लिए चुनाव लगातार चलने वाली प्रकिया है: पीएम मोदी
- राजनीति में जिन आदर्शों और मूल्यों को लेकर हम चले आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि उन्हीं आदर्शों और मूल्यों को लेकर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र की आशाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप अपने आप को ढ़ालेगी: पीएम मोदी

बता दें कि  पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा सोमवार को निर्विरोध पार्टी के नए अध्यक्ष चुने गए। भाजपा के संगठनात्मक चुनाव के प्रभारी राधामोहन सिंह ने नड्डा के निर्वाचन की घोषणा की। इससे पहले तक नड्डा कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे। नामांकन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नड्डा इकलौते उम्मीदवार बचे और उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

पिछले साल जून में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए नड्डा अमित शाह की जगह पार्टी के नए अध्यक्ष बने हैं। मौजूदा समय में गृह मंत्री का उत्तरदायित्व निभा रहे शाह ने साढ़े पांच वर्षों तक भाजपा अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई और उनके अध्यक्ष रहते 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की और पूरे देश में पार्टी का विस्तार हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी तथा कई मुख्यमंत्रियों एवं नेताओं ने सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया के दौरान नड्डा के नाम का प्रस्ताव किया।

Latest India News