A
Hindi News भारत राजनीति व्लादिमीर पुतिन ने PM मोदी से की बात, कहा- आतंक के खिलाफ लड़ाई में हम आपके साथ

व्लादिमीर पुतिन ने PM मोदी से की बात, कहा- आतंक के खिलाफ लड़ाई में हम आपके साथ

बीती 14 फरवरी पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद दुनियाभर के देश भारत के समर्थन में आ गए हैं।

President Vladimir Putin telephones PM Modi, supports India in fight against terror | Facebook- India TV Hindi President Vladimir Putin telephones PM Modi, supports India in fight against terror | Facebook

नई दिल्ली: बीती 14 फरवरी पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद दुनियाभर के देश भारत के समर्थन में आ गए हैं। यही वजह है कि भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी शिविरों पर की गई कार्रवाई को दुनिया के ज्यादातर बड़े देश सही ठहरा रहे हैं। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके पुलवामा आतंकवादी हमले पर दुख जताया और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रति एकजुटता व्यक्त की।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, मोदी ने सीमापार से आतंकवादी हमलों से अपने हितों की रक्षा के लिए भारत के प्रयासों के प्रति समर्थन जताने के लिए पुतिन को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने टेलीफोन पर हुई इस बातचीत के दौरान आतंकवाद से निपटने में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। पुतिन ने इस वर्ष व्लादिवोस्तोक में होने वाले ‘ईस्टर्न इकोनामिक फोरम’ के लिए पीएम मोदी को आमंत्रण दोहराया।

आपको बता दें कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा CRPF काफिले पर किए गए आंतकी हमले का भारत ने कड़ाई से जवाब दिया। इसके लिए भारत ने पाकिस्तान में घुसकर जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह किया। बौखलाई पाकिस्तानी वायुसेना ने इसके बाद भारत के मिलिटरी ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम हो गई। भारतीय वायुसेना ने करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया। हालांकि इस कोशिश में भारत को भी एक विमान खोना पड़ा।

Latest India News