A
Hindi News भारत राजनीति चुनाव में मेरी भूमिका सीखने और सहयोग की, अनुभवी नेताओं पर प्रचार की जिम्मेदारी: प्रशांत किशोर

चुनाव में मेरी भूमिका सीखने और सहयोग की, अनुभवी नेताओं पर प्रचार की जिम्मेदारी: प्रशांत किशोर

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) में अपनी भूमिका को लेकर पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने इशारों ही इशारों में तंज कसा है। 

Prashant Kishor- India TV Hindi Prashant Kishor

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) में अपनी भूमिका को लेकर पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने इशारों ही इशारों में तंज कसा है। देश के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि उनकी भूमिका इस चुनाव में सीखने और सहयोग की है।

जद (यू) के उपाध्यक्ष ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "बिहार में राजग नरेंद्र मोदी जी एवं नीतीश जी के नेतृत्व में मजबूती से चुनाव लड़ रहा है। जद (यू) की ओर से चुनाव-प्रचार एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी पार्टी के वरीय एवं अनुभवी नेता आऱ सी़ पी़ सिंह जी के मजबूत कंधों पर है। मेरे राजनीति के इस शुरुआती दौर में मेरी भूमिका सीखने और सहयोग की है।" 

इस ट्वीट के बाद इसे लेकर हालांकि जद (यू) के नेता कुछ भी नहीं बोल रहे हैं, परंतु यह कयास लगने लगा है कि जद (यू) में किशोर अपनी भूमिका को लेकर नाराज हैं। 

उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले किशोर ने कहा था कि महागठबंधन से अलग होने के बाद जद (यू) को चुनाव में जाना चाहिए था। इसके बाद जद (यू) के कई नेता किशोर से नाराज बताए जाते हैं। 

किशोर ने मुजफ्फरपुर में युवाओं के साथ बातचीत के दौरान भी पिछले दिनों कहा था, "अगर किसी को मैं मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनने में मदद कर सकता हूं तो बिहार के नौजवानों को मुखिया और विधायक भी बना सकता हूं।" उनके इस बयान के बाद भी कई जद (यू) नेता नाराज हुए थे।

Latest India News