A
Hindi News भारत राजनीति प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार को जवाब, कहा- JD(U) में मेरे शामिल होने को लेकर झूठ बोला

प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार को जवाब, कहा- JD(U) में मेरे शामिल होने को लेकर झूठ बोला

जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के डिप्टी सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार किया है।

Prashant Kishor- India TV Hindi Image Source : FILE Nitish Kumar & Prashant Kishor

पटना। जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के डिप्टी सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार किया है। प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा, "नीतीश कुमार, मुझे जद (यू) में क्यों और कैसे शामिल किया गया, इसपर झूठ बोलना दिखाता है आप गिर गए हैं। मुझे अपने जैसा बनाने की ये आपकी एक नाकाम कोशिश है। अगर आप सच बोल रहे हैं तो कौन यकीन करेगा कि आप में इतनी हिम्मत है कि आप उसकी बात नहीं सुनें जिसे अमित शाह ने आपकी पार्टी में शामिल करवाया।"

अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को जद (यू) में लिया: नीतीश 

बिहार में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) की मंगलवार को पटना में बैठक हुई। इस बैठक में प्रशांत किशोर नहीं दिखे। उनके बारे में पूछे जाने पर जद (यू) अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा नेता अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को जद (यू) में लिया, और अब जिसे जहां जाना है, जा सकता है।

जद (यू) की यह बैठक इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुलाई गई थी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर और पवन वर्मा के संबंध में पूछे जाने पर कहा, "जिसे जहां जाना है जाए। हमारे यहां ट्वीट के कोई मतलब नहीं हैं। जिसे ट्वीट करना है करे। हमारी पार्टी में बड़े और बुद्धिजीवी लोगों की जगह नहीं है। सब सामान्य और जमीनी लोग हैं।"

नीतीश ने कहा, "किसी को हम थोड़े पार्टी में लाए हैं। अमित शाह ने मुझे कहा प्रशांत किशोर को जद (यू) में शामिल करने के लिए तब मैंने उन्हें शामिल कराया। मुझे पता चला है कि पीके (प्रशांत किशोर) आम आदमी पार्टी के लिए रणनीति बना रहे हैं। ऐसे में अब उन्हीं से पूछना चाहिए कि वह जद(यू) में रहना चाहते हैं या नहीं।"

इनपुट- IANS

Latest India News