नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता के. के. तिवारी ने आज कहा कि नागपुर में आरएसएस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने का प्रणब मुखर्जी का निर्णय ‘‘महात्मा गांधी की शहादत से छलावा है।’’
कांग्रेस नेता ने बयान जारी कर दावा किया कि आरएसएस की लॉबी ने पूर्व राष्ट्रपति को कांग्रेस छोड़कर अन्य विपक्षी दलों के लिए विकल्प के तौर पर पेश करना शुरू कर दिया था। तिवारी ने कहा, ‘‘प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में जाना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत के साथ छलावा है।’’
पूर्व राष्ट्रपति आरएसएस मुख्यालय में सात जून को ‘‘संघ शिक्षा वर्ग’’ में शामिल हुए थे और कार्यक्रम में उन्होंने भाषण भी दिया था।
Latest India News