नई दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी के सीनियर नेता प्रकाश जावड़ेकर को बीजेपी का मिस इन्फॉर्मेशन मिनिस्टर बताते हुए कहा कि वे राहुल गांधी के बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जावड़ेकर अपना राजनीतिक संतुलन खो बैठे हैं। सुरजेवाला ने कहा, 'राहुल ने साफ कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग है, हमेशा रहेगा। किसी को इसपर सवाल उठाने या आंख उठाकर देखने की इजाज़त नहीं है। भारत की जमीन पर और कश्मीर में पाकिस्तान आतंक फैलता है।'
सुरजेवाला ने सवाल करते हुए कहा, 'क्या राहुल की इस बात पर बीजेपी को दिक्कत है? कितना गिरेगी बीजेपी, अब राहुल के बयान पर भी राजनीति? माफी मांगे बीजेपी।'
सुरजेवाला ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब देना चाहिए कि गिलगित बाल्टिस्तान में मानव अधिकार कहां है लगातार हनन हों रहा है वहां ,बलूचिस्तान में सामूहिक कब्रें मिली हैं।पाक बताए ये क्यों हुआ दुनिया को पश्तूनों,अहमदियों पर शामत है। सुरजेवाला ने कहा, 'तमाम आतंकी तंजीमों का बेस है पाक में,पाक इसका जवाब दे। ट्राइबल इलाके में उन्हें मारा जा रहा है, दुनिया पाकिस्तान से जवाब मांगे।'
रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि अल कायदा, जैश सहित सभी आतंकी संगठन पाक फौज और वहां की सरकार की देख रेख में पलते हैं। उन्होंने पाकिस्तान को अपनी हरकतों से बाज आने की चेतावनी देते हुए कि भारत के आंतरिक मामले में दखल देने की जुर्रत मत करना।
Latest India News