A
Hindi News भारत राजनीति पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी रथ खींचने की सालाना रस्म में हुईं शामिल, देखें तस्वीरें

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी रथ खींचने की सालाना रस्म में हुईं शामिल, देखें तस्वीरें

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी गुरुवार को यहां के निकट एक गांव में तिरुकामीश्वरर मंदिर में पहुंची और हजारों श्रद्धालुओं के साथ रथ खींचने की सालाना रस्म में शामिल हुईं।

<p>kiran bedi</p>- India TV Hindi kiran bedi

पुडुचेरी: पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी गुरुवार को यहां के निकट एक गांव में तिरुकामीश्वरर मंदिर में पहुंची और हजारों श्रद्धालुओं के साथ रथ खींचने की सालाना रस्म में शामिल हुईं।

यह उत्सव 12वीं सदी के विल्लानूर में बने मंदिर में मनाया जाता है। बेदी ने मंत्रोच्चार के बीच रथ खींचा।

मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, मंत्री ए नमस्ससिवायम और एम कंडासामी के अलावा नवनिर्वाचित सांसद वे वैत्तिलिंगम और विधायकों ने भी इस उत्सव में हिस्सा लिया। इस मंदिर की परंपरा है कि जो राज्य का प्रमुख होता है वह रथ को खींचता हैं।

 

Latest India News