नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस और दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के वकीलों के बीच हुई झड़प को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने वकीलों द्वारा पुलिस की कथित पिटाई पर केंद्र सरकार को घेरा और कहा कि 72 साल में पहली बार पुलिस प्रदर्शन कर रही है, रणदीप सुरजेवाला ने पूछा है कि क्या यही भारतीय जनता पार्टी का न्यू इंडिया है? रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट संदेश के जरिए यह बयान जारी किया है।
सुरजेवाला ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा ''72 साल में पहली बार - पुलिस प्रदर्शन पर! क्या ये है भाजपा का ‘न्यू इंडिया’? देश को कहाँ और ले जाएगी भाजपा? कहाँ गुम हैं गृह मंत्री, श्री अमित शाह? मोदी है तो ही ये मुमकिन है!!!''
इधर दिल्ली पुलिस के जवान पुलिस हेडक्वॉर्टर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं और इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से आश्वासन चाह रहे हैं। पुलिस कर्मियों ने मारपीट के विरोध में हाथ पर काली पट्टी बांधी हुई है। पुलिस के कई बड़े अधिकारी अपने पुलिस कर्मियों के समझा रहे हैं लेकिन पुलिस कर्मी मांग कर रहे हैं कि जबतक पुलिस कमिश्नर खुद बाहर आकर आश्वासन नहीं देते तबतक वे प्रदर्शन करते रहेंगे।
Latest India News