मुम्बई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों को लेकर टिप्पणी करते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी को सभी दलों की चुनावी सभाओं को संबोधित करना चाहिए ना कि केवल भाजपा की। ठाकरे ने कहा कि चुनावों में भाजपा के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका निभाने वाले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को सभी को एक समान देखना चाहिए। (केंद्र सरकार ने आपदा राहत निधि के तौर पर केरल को 320 करोड़ से ज्यादा रुपये जारी किए )
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री सभी से समान व्यवहार की शपथ लेते हैं।’’ उद्धव ठाकरे ने साप्ताहिक पत्रिका ‘मार्मिक’ के 58वें वार्षिक समारोह में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को केवल भाजपा का ही प्रचार क्यों करना चाहिए। उन्हें सभी दलों के चुनाव प्रचार के लिए जाना चाहिए। उन्हें शिवसेना, निर्दलीयों और कम्युनिस्टों के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होना चाहिए।’’
उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के विधि आयोग को लिखे पत्र का परोक्ष रूप से जिक्र किया जिसमें लोकसभा और राज्यों के विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की वकालत की गयी है। ठाकरे ने कहा, ‘‘एक राष्ट्र, एक चुनाव अच्छी बात है। अगर देश में लोकतंत्र को जड़ें जमाकर रखना है तो चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के चुनाव प्रचार में भाग लेने पर रोक लगा देनी चाहिए।’’
Latest India News