A
Hindi News भारत राजनीति पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हार के बाद प्रधानमंत्री को किसान याद आए: कांग्रेस

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हार के बाद प्रधानमंत्री को किसान याद आए: कांग्रेस

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि पांच राज्यों के हालिया विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद मोदी को किसानों की याद आई है।

Congress- India TV Hindi PM remembering farmers after poll defeat in 5 states: Congress

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि पांच राज्यों के हालिया विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार के बाद मोदी को किसानों की याद आई है। पार्टी प्रवक्ता आरएपीएन सिंह ने कहा कि दुख की बात है कि जब प्रधानमंत्री साढ़े चार साल बाद किसानों पर भाषण देते हैं तो कांग्रेस ने क्या किया, उस बारे में बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी, आपने तो वादा किया था कि किसानों की आय दोगुना कर दूंगा। पूर्वांचल में गन्ना किसानों की आय में पांच रुपये का भी इजाफा नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि हम किसानों के मुद्दे लगातार उठा रहे हैं। दुर्भाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री को पांच साल बाद और चुनावी हार की वजह से किसानों की याद आई है। जब तक किसानों की मांग के मुताबिक काम नहीं हो जाता तब तक मेरी पार्टी न सोएगी, न प्रधानमंत्री को सोने देगी। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए शनिवार को कहा कि वोट बटोरने के लिए लुभावने वायदों का हश्र मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिखने लगा है और वहां काला बाजारी करने वाले मैदान में आ गये हैं।

Latest India News