नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनावों में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 'साइलेंट वोटर' की बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में जीत के पीछे साइलेंट वोटर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद नई दिल्ली में आयोजित पार्टी के 'धन्यवाद कार्यक्रम' में बोल रहे थे। प्रधानमंत्री ने बाद में 'साइलेंट वोटर' के रहस्य पर से पर्दा उठाते हुए देशवासियों को इसके बारे में भी बताया।
'देश की माताओं-बहनों के हैं साइलेंट वोट'
प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'भाजपा के पास साइलेंट वोटर का ऐसा वर्ग है जो उसे बार बार वोट दे रहा है, निरंतर वोट दे रहा है। ये साइलेंट वोट देश की माताओं बहनों के हैं, नारी शक्ति के हैं। ग्रामीण इलाकों से शहरों तक महिला वोटर ही भाजपा के साइलेंट वोटर का सबसे बड़ा समूह बन गया है।' प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भाजपा ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जिसमें गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, अपना प्रतिनिधित्व देखते हैं। उन्होंने कहा कि आज भाजपा ही देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जो समाज के हर वर्ग की आवश्यकताओं को समझती है, उनके लिए काम कर रही है।
PM ने पार्टी चीफ जेपी नड्डा को दिया बिहार जीत का श्रेय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार जीत का श्रेय बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बिहार जीत का श्रेय दिया। बीजेपी मुख्यालय में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'बिहार चुनाव के सफलता का श्रेय पार्टी के अध्यक्ष जे.पी नड्डा को जाता है। आप सभी लोग कहें, नड्डा जी आगे बढ़ो, हम आपके साथ हैं।' प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा को यूपी, मध्यप्रदेश, गुजरात और दक्षिण भारत में भी सफलता मिली। पहले पार्टी दो कमरों से चला करती थी, अब देश के हर कोने में है और हर किसी के दिल में है।
Latest India News