A
Hindi News भारत राजनीति PM Modi Solapur-Agra visit: राष्ट्रहित और जनहित में कड़े और बड़े फैसले लेने का हमारी सरकार का संस्कार रहा है: पीएम मोदी

PM Modi Solapur-Agra visit: राष्ट्रहित और जनहित में कड़े और बड़े फैसले लेने का हमारी सरकार का संस्कार रहा है: पीएम मोदी

पीएम मोदी महाराष्ट्र के पश्चिमी शहर सोलापुर में एक भूमिगत सीवरेज प्रणाली और तीन सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्रों की भी शुरूआत करेंगे। इसके अलावा, मोदी सोलापुर स्मार्ट सिटी इलाके में एक जलापूर्ति और सीवेज प्रणाली की आधारशिला भी रखेंगे।

सबका साथ सबका विकास के मंत्र को और मजबूत करने का काम किया गया है: पीएम मोदी- India TV Hindi सबका साथ सबका विकास के मंत्र को और मजबूत करने का काम किया गया है: पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आगरा में रैली के साथ उत्तर प्रदेश में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी का दोपहर 3:15 बजे आगरा पहुंचने का कार्यक्रम है। इसके अलावा पीएम मोदी सोलापुर में 3,168 करोड़ रूपये मूल्य की ढांचागत और आवासीय परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मोदी साथ ही शहर में एक रैली को भी संबोधित कर रहे हैं। ​पीएम मोदी प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत 1811.33 करोड़ रूपये की आवासीय परियोजना की आधारशिला रखी जिसके तहत 30 हजार मकान मुहैया कराए जाने की योजना है। इसके अलावा उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।

PM Modi Solapur-Agra visit LIVE Updates

सोलापुर में बोले पीएम मोदी

-जो सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझने लगे थे, ऐसे बड़े-बड़े दिग्गजों को टैक्स चोरी से लेकर रक्षा सौदों में रिश्वतखोरी के जवाब देने पड़ रहें है
-पहले जो बिचौलिए मलाई खाते थे वो अब बंद हो गया है, चोरी और लूट करने वालों की दुकानों पर ताले लग गए हैं और गरीबों के हक का पैसा अब सीधा गरीबों के पास जा रहा है
-जब दिल्ली में रिमोट कंट्रोल वाली सरकार चलती थी तब 2004 से 2014 बीच शहरों में रहने वाले गरीबों के लिए 13 लाख घर बनाने का कागजों में फैसला हुआ और इसमें से सिर्फ 8 लाख घर बनें और हमारे 4.5 साल में 70 लाख घरों को स्वीकृति दी जा चुकी है और अब तक 14 लाख घर बनकर तैयार हैं
-हमारी सरकार शहर के गरीबों की ही नहीं बल्कि यहां के मध्यम वर्ग की भी चिंता कर रही है। निम्न आय वर्ग के लोगों के साथ मध्यम वर्ग के परिवारों को हम इस योजना के तहत लाए हैं। इसके तहत लाभार्थी को 20 वर्ष तक के होमलोन पर लगभग 6 लाख रुपए तक की बचत सुनिश्चित की गई है
-आज गरीब, कामगार परिवारों के 30 हज़ार घरों के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास यहां हुआ है। इसके जो लाभार्थी हैं वो कारखानों में काम करते हैं, रिक्शा, ऑटो चलाते हैं, ठेले पर काम करते हैं। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि बहुत जल्द आपके हाथों में आपके अपने घर की चाबी होगी
-नये भारत में नयी व्यवस्थाओं के निर्माण का संकल्प भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लिया है, जिस स्तर पर और जिस गति से देश में काम हो रहा है उससे सामान्य जीवन को आसान बनाने में भी तेजी आयी है
-देश में आरक्षण के नाम कुछ लोगों द्वारा झूठ फैलाया जाता था कि दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मिले आरक्षण को कम कर दिया जाएगा लेकिन हमनें कुछ कम किए बिना अतिरिक्त 10% आरक्षण देकर सबके साथ न्याय करने का काम किया है
-सबसे बड़ा पुल हो, सबसे बड़ी सुरंग हो या फिर सबसे बड़े एक्सप्रेसवे हों, सब इसी सरकार में या तो बन चुके हैं या फिर काम चल रहा है
-ये सबसे बड़े हैं सिर्फ इसलिए महत्वपूर्ण नहीं हैं, ये इसलिए भी अहम हैं क्योंकि ये वहां बने हैं जहां स्थितियां मुश्किल थीं,जहां काम आसान नहीं था
-राष्ट्रहित और जनहित में कड़े और बड़े फैसले लेने का है, राजनीतिक इच्छाशक्ति का है। सबका साथ, सबका विकास, हमारी सरकार का संस्कार रहा है और यही हमारा सरोकार रहा है
-सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल के में पास होने के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए मां भारती के बेटे-बेटियों को भारत की नागरिकता का रास्ता साफ हुआ है
-इतिहास के तमाम उतार-चढ़ाव के बाद हमारे ये भाई-बहन भारत मां के आँचल में जगह चाहते हैं
-सामान्य वर्ग के गरीबों को 10% आरक्षण पर मुहर लगाकर, सबका साथ सबका विकास के मंत्र को और मजबूत करने का काम किया गया है
-सरकार ने लगभग 1 हज़ार करोड़ रुपए के लागत से बनने वाली सोलापुर-ओसमानाबाद वाया तुलजापुर रेल लाइन को भी मंज़ूरी दे दी है
-मैं फडणवीस जी की सरकार को बधाई देता हूं कि वो हर घर को बिजली देने के लिए बहुत गंभीरता से काम कर रही है
-मुझे याद है कि पिछली बार जब मैं यहां आया था तो मैंने कहा था कि यहां जो BSP यानि बिजली, सड़क और पानी की समस्या है उसको सुलझाने का प्रयास किया जाएगा
-मुझे खुशी है कि इस दिशा में अनेक प्रयास किए गए हैं, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना हो या नेशनल हाईवे हो

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग 211 (नया राष्ट्रीय राजमार्ग 52) पर सोलापुर-तुलजापुर-उस्मानाबाद खंड में चार लेन के सड़क मार्ग का उद्घाटन करेंगे। चार लेन के सोलापुर .उस्मानाबाद राजमार्ग से सोलापुर और मराठवाड़ा क्षेत्र के बीच संपर्क में सुधार होगा। आवासीय परियोजना से मुख्य रूप से बेघर लोगों को फायदा होगा जिनमें कचरा बीनने वाले, रिक्शाचालक, कपड़ा और बीड़ी मजदूर तथा अन्य ऐसे ही लोग शामिल हैं। 

पीएम मोदी महाराष्ट्र के पश्चिमी शहर सोलापुर में एक भूमिगत सीवरेज प्रणाली और तीन सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्रों की भी शुरूआत करेंगे। इसके अलावा, मोदी सोलापुर स्मार्ट सिटी इलाके में एक जलापूर्ति और सीवेज प्रणाली की आधारशिला भी रखेंगे। इससे उजनी बांध से शहर को जलापूर्ति में सुधार होगा।

वहीं, आगरा में भी पीएम मोदी कोठी मीना बाजार में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान गंगाजल प्रोजेक्ट समेत करीब 4000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकर्पण करेंगे। पीएम रैली में जापान के राजदूत के शामिल होने की भी उम्मीद है।

Latest India News