हमने किसानों का एमएसपी डेढ़ गुना करने का वादा किया था और हमने किया: पीएम मोदी
राजस्थान विधानसभा चुनावों की संभावित घोषणा के ठीक पहले अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया।
नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनावों की संभावित घोषणा के ठीक पहले अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ऐसे समय में अजमेर आए हैं जब राज्य में विधानसभा चुनावों की औपचारिक घोषणा होने वाली है। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वोटबैंक की राजनीति करने वालों को हिंदुस्तान में मत घुसने दीजिये। उन्होंने कहा, 'वोट बैंक की राजनीति के कारण विकास नहीं होता। कांग्रेस ने पिछले 60 साल में ऐसा ही किया। जो दल 60 साल सत्ता में रहे, वो विफल रहे। कुछ लोग तोड़फोड़ की राजनीति करते हैं, वो विकास पर बहस नहीं करते।' राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चार अगस्त से गौरव यात्रा पर हैं। इसका समापन भी इसी जनसभा के साथ हो गया। मौजूदा चुनावी माहौल में राज्य में प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली जनसभा थी जिस पर सभी की निगाहें थी।
PM Modi in Ajmer LIVE Updates
-अपनी मुस्लिम बहनों पर होने वाले अत्याचार से उन्हें मुक्ति दिलाने के लिए हमने तीन तलाक पर कानून लाने का काम किया: पीएम मोदी
-कांग्रेसी तो बजट आवंटन में भी इसी प्रकार का खेल करते हैं और बाद में जहां उनका वोट बैंक सुलभ हो उनको बजट देते तो हैं लेकिन बाद में अपनी राजनीति को बचाए रखने के लिये दबंग लोगों के बेटे और भतीजे को ठेका देते हैं: पीएम मोदी
-कांग्रेस इस बात से परेशान है कि मोदी ने ये कर कैसे दियाः पीएम मोदी
-भाजपा सरकार के इस फैसले से हर साल किसानों की जेब में 62,000 करोड़ रुपये ज्यादा जाने वाले हैं: पीएम मोदी
-हमने किसानों का एमएसपी डेढ़ गुना करने का वादा किया था और हमने किया: पीएम मोदी
-कांग्रेस ने पहले सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए और अब जब हम उस पराक्रम को याद कर रहे हैं तो उस पर राजनीति कर रही है: पीएम मोदी
-सर्जिकल स्ट्राइक हमारे देश के वीर जवानों का बहुत बड़ा पराक्रम था। उन्होंने देश के दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थेः पीएम मोदी
-राजस्थान पर्यटन के लिहाज से भारत की राजधानी हैः पीएम मोदी
-देश और दुनिया के पर्यटक यहां खिंचे चले आते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि यहां के लोग सबका आदर और सम्मान करते हैं: पीएम मोदी
-राजस्थान सरकार ने 13 लाख लोगों के घरों में बिजली पहुंचाने का काम किया है। यह बहुत आसान काम नहीं था पीएम मोदी
-जिन घरों में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, राजस्थान सरकार वहां बिजली पहुंचाने का प्रयास कर रही हैः पीएम मोदी
-बड़ी मुश्किल से देश ने 60 साल बाद विकास की रफ्तार पकड़ी है। अब फिर से कांग्रेस को मौका देकर उस रफ्तार को रोकना नहीं हैः पीएम मोदी
-वोट बैंक की राजनीति करने वालो को अब हिंदुस्तान के किसी भी कोने में मत घुसने देने दीजिये: पीएम मोदी
-विरोधी दल में जो मर्जी बोलने की छूट होती हो मानसिक संतुलन ना हो कोई पूछने वाला ना हो तब यात्रा बड़ी सरल होती है और तालियां भी बहुत बजती हैं: पीएम मोदी
-भाजपा का हाईकमान राजस्थान की 7.5 करोड़ जनता है जबकि कांग्रेस का हाईकमान सिर्फ एक परिवार हैः पीएम मोदी
-वोटबैंक की राजनीति सिर्फ चुनाव तक ही सीमित नहीं रहती है। यह चुनाव के बाद भी समाज को बांटने का काम करती हैः पीएम मोदी
हम समाज को जोड़ने वाले लोग हैं और समाज को जोड़ने के लिए जिंदगी खपानी पड़ती हैः पीएम मोदी
-वोटबैंक की राजनीति करने वाले लोग समाज में दरार पैदा करने का काम कर रहे हैं: पीएम मोदी
-भाजपा हमेशा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के लिए काम करती हैः पीएम मोदी
-जनता के सामने जाकर अपने कामों का हिसाब देने से भाजपा ने कभी मुंह नहीं छिपायाः पीएम मोदी
-एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी जब भी, जो भी मुझे जिम्मेदारी देती है उसको जी-जान से लगकर मैं पूरा करने का प्रयास करता हूं: पीएम मोदी
-देश और दुनिया के लिए मैं भले ही प्रधानमंत्री हूं लेकिन भाजपा के लिए मैं कार्यकर्ता हूं: पीएम मोदी
-राजस्थान के 7.5 करोड़ देवी-देवता स्वरूप लोगों का दर्शन करके लौटीं वसुंधरा जी का स्वागत और सम्मान करने का मौका मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है: पीएम मोदी
-इतनी भयंकर गर्मी में भी उमड़ा यह जन सागर, यह उमंग, यह उत्साह, यह ऊर्जा आप लोगों ने राजस्थान के उज्जवल भविष्य की हस्तरेखा आज लिख दी है: पीएम मोदी
-राजस्थान में मैंने सैनी जी के साथ स्कूटर पर बैठकर संगठन का काम किया। यहां के लिए मैं अभी भी कार्यकर्ता हूं: पीएम मोदी
-वीरों की भूमि राजस्थान के अजमेर में एक विशाल जनसभा संबोधित कर रहा हूं: पीएम मोदी
-राजस्थान गौरव यात्रा के समापन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे
-हम कई साल से यमुना के पानी की राह देख रहे थे लेकिन प्रधानमंत्री जी प्रयासों से हमने जिस एमओयू पर साइन किया उससे सीकर चूरू और झुंझुनू को फ्लोराइड मुक्त पानी मिल सकेगा: वसुंधरा राजे
-प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई फसल बीमा ऋण योजना राजस्थान में बेहद सफल हुई। इस योजना के तहत लगभग 3000 करोड़ रुपया हमने किसानों को वितरित किया: वसुंधरा राजे
-ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य श्रेणी के कनेक्शन वाले सभी किसानों को निश्चित सीमा तक मुफ्त बिजली देने की योजना कल ही शुरू कर दी थी: वसुंधरा राजे
-प्रधानमंत्री जी आपने जो पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए उससे प्रदेश के किसानों को बहुत बड़ी राहत मिली है। आज राज्य के अंदर पेट्रोल और डीजल लगभग साढ़े ₹5 सस्ता हो चुका है: वसुंधरा राजे
-50 साल कांग्रेस को मिले, जो विकास 5 साल के अंदर हमने आज देखा है वह पहले हमें कभी देखने को नहीं मिला: वसुंधरा राजे
-राजस्थान गौरव यात्रा के समापन के मौके पर जनसभा को संबोधित करने वाले हैं पीएम मोदी
-पीएम नरेन्द्र मोदी अजमेर पहुंचे, थोड़ी देर में जनसभा को करेंगे संबोधित
इसमें प्रदेश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ 52 हजार बूथ अध्यक्षों ने भाग लिया। पिछले दिनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जयपुर आए थे तभी इस कार्यक्रम की योजना बनी। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि सभा में प्रत्येक मंडल से एक-दो बसें जरूर आएंगी। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि सभा के लिए पार्टी की तैयारियां पूरी हैं और यह ऐतिहासिक रहेगी। राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों के लिए इसी साल चुनाव होने हैं।