मन की बात: एनसीसी, अयोध्या, फिट इंडिया... जानें, किन-किन चीजों पर बोले PM मोदी
इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य रूप से एनसीसी, आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे, फिट इंडिया मूवमेंट और अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लेकर तमाम चीजों पर बात की।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। आपको बता दें कि मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित करते हैं। प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यकाल में यह छठा 'मन की बात' कार्यक्रम था। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य रूप से एनसीसी, आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे, फिट इंडिया मूवमेंट और अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से लेकर तमाम चीजों पर बात की। जानें, आखिर किन-किन चीजों पर बोले पीएम मोदी:
Live updates : Mann ki Baat Live Updates
- November 24, 2019 11:34 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
हमारी सभ्यता, संस्कृति और भाषाएं पूरे विश्व को, विविधता में, एकता का सन्देश देती हैं। पिथौरागढ़ के धारचूला में, रंग समुदाय के काफ़ी लोग रहते हैं, इनकी, आपसी बोल-चाल की भाषा रगलो है: 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- November 24, 2019 11:33 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
हमारी भारत भूमि पर सैकड़ों भाषाएं सदियों से पुष्पित पल्लवित होती रही हैं। हालांकि, हमें इस बात की भी चिंता होती है कि कहीं भाषाएं, बोलियां ख़त्म तो नहीं हो जाएगी। पिछले दिनों मुझे उत्तराखंड के धारचुला की कहानी पढ़ने मिली। मुझे काफी संतोष मिला: 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- November 24, 2019 11:32 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
देश में, शांति, एकता और सदभावना के मूल्य सर्वोपरि हैं। राम मंदिर पर जब फ़ैसला आया तो पूरे देश ने उसे दिल खोलकर गले लगाया। पूरी सहजता और शांति के साथ स्वीकार किया: 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- November 24, 2019 11:26 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मेरे युवा-साथी परीक्षाओं के समय हंसते-खिलखिलाते दिखें, पैरेंट्स तनाव मुक्त, टीचर्स आश्वस्त हों, इसी उद्देश्य को लेकर हम 'मन की बात' के माध्यम से #ParikshaParCharcha टाउन हॉल से, Exam Warrior’s Book के माध्यम से लगातार प्रयास कर रहें हैं: 'मन की बात' में पीएम मोदी
- November 24, 2019 11:25 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
अयोध्या मामले पर 9 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया, तो 130 करोड़ भारतीयों ने फिर ये साबित कर दिया कि उनके लिए देशहित से बढ़कर कुछ नहीं है। देश में, शांति, एकता और सदभावना के मूल्य सर्वोपरि हैं: 'मन की बात' में पीएम मोदी
- November 24, 2019 11:25 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
कुम्भ की तरह ही ये उत्सव भी राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देता है और 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के दर्शन कराता है। इस वर्ष यह ब्रह्मपुत्र नदी पर आयोजित हुआ और आने वाले साल तुंगभद्रा नदी आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में आयोजित होगा: 'मन की बात' में पीएम मोदी
- November 24, 2019 11:24 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
कुछ दिन पहले @mygovindia पर एक कॉमेंट पर मेरी नजर पड़ी। असम (नौगांव) के रमेश शर्मा ने लिखा, ब्रहमपुत्र नदी पर एक उत्सव-ब्रहमपुत्र पुष्कर, 4-16 नवंबर तक था पर इसकी कोई व्यापक चर्चा नहीं होती है, प्रचार नहीं होता है। आपकी पीड़ा मैं समझ सकता हूं: 'मन की बात' में पीएम मोदी
- November 24, 2019 11:24 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मैं अनुरोध करता हूं कि सभी स्कूल फिट इंडिया रैंकिंग में शामिल हों और फिट इंडिया यह सहज स्वभाव बने। एक जनांदोलन बने। जागरूकता आए। इसके लिए प्रयास करना चाहिए: 'मन की बात' में पीएम मोदी
- November 24, 2019 11:23 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
भारत में फिट इंडिया मूवमेंट से तो आप परिचित होंगे ही। CBSE ने एक सराहनीय पहल की है, फिट इंडिया सप्ताह की। फिट इंडिया सप्ताह में विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके शिक्षक और माता-पिता भी भाग ले सकते हैं: 'मन की बात' में पीएम मोदी
- November 24, 2019 11:22 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
आइये, इस अवसर पर हम अपनी आर्म्ड फोर्सेज के अदम्य साहस, शौर्य और समर्पण भाव के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें और वीर सैनिको का स्मरण करें: 'मन की बात' में पीएम मोदी
- November 24, 2019 11:22 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
7 दिसम्बर को आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे मनाया जाता है। ये वो दिन है जब हम अपने वीर सैनिकों को, उनके पराक्रम को, उनके बलिदान को याद तो करते ही हैं लेकिन योगदान भी करते हैं: 'मन की बात' में पीएम मोदी
- November 24, 2019 11:21 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मेरा भी सौभाग्य रहा कि मैं भी बचपन में मेरे गांव के स्कूल में एनसीसी कैडेट रहा, तो मुझे ये डिसिप्लिन, ये यूनिफॉर्म मालूम है और उसके कारण कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़ता है। ये सारी चीज़ें बचपन में मुझे एक एनसीसी कैडेट के रूप में अनुभव करने का मौका मिला था: 'मन की बात' में पीएम मोदी
- November 24, 2019 11:10 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
एनसीसी यानी नैशनल कैडेट कॉर्प्स। दुनिया के सबसे बड़े यूनिफॉर्म्ड यूथ ऑर्गेनाइजेन्श में एनसीसी एक है। यह एक ट्राई-सर्विसेज ऑर्गेनाइजेशन है जिसमें सेना, नौ-सेना, वायुसेना तीनों ही शामिल हैं: 'मन की बात' में पीएम मोदी
- November 24, 2019 11:08 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
- November 24, 2019 11:07 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
आमतौर पर हमारी युवा पीढ़ी को फ्रेंडशिप डे बराबर याद रहता है। लेकिन बहुत लोग हैं जिनको एनसीसी डे भी उतना ही याद रहता है। मैं एनसीसी के सभी पूर्व और मौजूदा कैडेट्स को एनसीसी डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं: 'मन की बात' में पीएम मोदी
- November 24, 2019 11:04 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
आज देश के युवाओं की बात करेंगे। मैं आज आपसे एनसीसी के बारे में बात करूंगा। मैं भी एनसीसी का कैडेट रहा हूं और मन से आज भी खुद को कैडेट मानता हूं: 'मन की बात' में पीएम मोदी
- November 24, 2019 6:55 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मेरे प्यारे देशवासियो, मन की बात में आप सबका स्वागत है। युवा देश के, युवा, वो गर्म जोशी, वो देशभक्ति, वो सेवा के रंग में रंगे नौजवान, आप जानते हैं ना। नवम्बर महीने का चौथा रविवार हर साल NCC Day के रूप में मनाया जाता है।
- November 24, 2019 6:54 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम उस वक्त करने वाले हैं, जब देश की निगाहें पूरी तरह से महराष्ट्र की राजनीति पर लगी हुई हैं।
- November 24, 2019 6:53 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
मोदी ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए आज के 'मन की बात' कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।