A
Hindi News भारत राजनीति पीएम मोदी ने जनता से नमो एप पर मांगा सांसदों का फीडबैक, पास होने पर ही मिलेगा 2019 का टिकट

पीएम मोदी ने जनता से नमो एप पर मांगा सांसदों का फीडबैक, पास होने पर ही मिलेगा 2019 का टिकट

मोदी ने लोगों से अपने इलाके के तीन सबसे लोकप्रिय बीजेपी नेताओं के नाम बताने को कहा है। इस एप के जरिए जनता सीधे पीएम मोदी को अपनी फीडबैक देगी। माना जा रहा है कि इस सर्वे का अगले लोकसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे में अहम रोल हो सकता है।

PM Narendra Modi launches new survey on NaMo app, asks people to rate BJP leaders- India TV Hindi पीएम मोदी ने जनता से नमो एप पर मांगा सांसदों का फीडबैक, पास होने पर ही मिलेगा 2019 का टिकट

नई दिल्ली: सरकार के चार साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार और सांसदों के कामकाज पर सर्वे करा रहे हैं। इसके लिए पीएम मोदी ने नमो एप के जरिए सीधे जनता से राय मांगी है। पीएम ने लोगों से पूछा है कि क्या वो अपने सांसदों और विधायकों के कामकाज से खुश हैं? मोदी ने लोगों से सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि भी बताने को कहा है। साथ ही पूछा गया है कि क्या वो सरकार के कामकाज की तेजी से खुश है।

मोदी ने लोगों से अपने इलाके के तीन सबसे लोकप्रिय बीजेपी नेताओं के नाम बताने को कहा है। इस एप के जरिए जनता सीधे पीएम मोदी को अपनी फीडबैक देगी। माना जा रहा है कि इस सर्वे का अगले लोकसभा चुनाव में टिकटों के बंटवारे में अहम रोल हो सकता है।

इससे पहले 26 मई को सरकार के 4 साल के मौके पर पीएम मोदी ने जनता से सरकार के कामकाज की रेटिंग की फीडबैक ली थी।

Latest India News