A
Hindi News भारत राजनीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकाली दल को उसके 99वें स्थापना दिवस की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकाली दल को उसके 99वें स्थापना दिवस की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरोमणि अकाली दल को उसके 99वें स्थापना दिवस पर शनिवार को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी समाज की सेवा करने में हमेशा अग्रणी रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकाली दल को उसके 99वें स्थापना दिवस की बधाई दी- India TV Hindi Image Source : AP प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकाली दल को उसके 99वें स्थापना दिवस की बधाई दी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरोमणि अकाली दल को उसके 99वें स्थापना दिवस पर शनिवार को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी समाज की सेवा करने में हमेशा अग्रणी रही है। भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सबसे पुराने सहयोगियों में शामिल शिअद की स्थापना 1920 में हुई थी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पंजाब में हमारी सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल को उनके 99वें स्थापना दिवस की बधाई देता हूं। भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टियों में से एक, शिरोमणि अकाली दल ने हमेशा लोगों की सेवा की है और उनके सभी मुद्दों को बेबाकी से उठाया है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आज, भाजपा अपने आप में गर्व महसूस करती है कि हमारा शिरोमणि अकाली दल के साथ गठजोड़ है और हमारा यह गठजोड़ केवल सियासी ही नहीं बल्कि एक अपनत्व का रिश्ता है।’’

अकाली दल का गठन दिसंबर 1920 को 14 शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख धार्मिक शरीर के एक कार्य बल के रूप में किया गया था। अकाली दल खुद को सिखों के प्रमुख प्रतिनिधि मानता है। सरदार सरमुख सिंह चुब्बल एकीकृत अकाली दल के पहले अध्यक्ष थे, लेकिन इसने मास्टर तारा सिंह (1883-1967) के नेतृत्व में अधिक लोकप्रियता प्राप्त की। 

मास्टर तारासिंह कट्टर सिक्ख नेता थे। उन्होंने अंग्रेज सरकार की सहायता से सिक्खपंथ को बृहत् हिंदू समाज से पृथक् करने के सरदार उज्जवलसिंह मजीठिया के प्रयास में हर संभव योग दिया। 1966 में, वर्तमान पंजाब का गठन किया गया था। तब अकाली दल नए पंजाब में सत्ता में आया था, लेकिन वहां की शुरुआती सरकारें पार्टी के भीतर आंतरिक संघर्ष और सत्ता संघर्ष के कारण लंबे समय तक सत्ता में नहीं रहीं। बाद में, पार्टी को मजबूत किया गया और पार्टी की सरकारें अपना  कार्यकाल पूरा कर पाईं।

Latest India News