A
Hindi News भारत राजनीति सरकार के दूसरे साल में 18 देशों की यात्रा करेंगे नरेंद्र मोदी

सरकार के दूसरे साल में 18 देशों की यात्रा करेंगे नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: NDA सरकार का दूसरा साल शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल की यात्रा पर जाएंगे। वे इजरायल जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। इजरायल और भारत लगातार डिफेंस कोऑपरेशन बढ़ा रहे

सरकार के दूसरे साल में...- India TV Hindi सरकार के दूसरे साल में 18 विदेश दौरे करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली: NDA सरकार का दूसरा साल शुरू होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल की यात्रा पर जाएंगे। वे इजरायल जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। इजरायल और भारत लगातार डिफेंस कोऑपरेशन बढ़ा रहे हैं, इस लिहाज से यह यात्रा काफी अहम होगी।

इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल 18 देशों का दौरा करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले 2 दिवसीय दौरे पर बांग्लादेश  जायेंगे, साथ ही अगले महीने जुलाई में रूस और मध्य एशिया के 5 देशों का दौरा भी करेंगे। पीएम मोदी G-20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए तुर्की भी जाएंगे।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, पीएम मोदी की इज़रायल यात्रा के लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की सुविधा के हिसाब से तारीख तय की जाएगी। सुषमा ने बताया कि इस साल वह भी फिलिस्तीन, जॉर्डन और इजरायल जाएंगी।

सुषमा ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मेरी यात्रा तो इसी साल होगी। मैं इजरायल, फिलिस्तीन और जॉर्डन जाऊंगी। जहां तक प्रधानमंत्री की यात्रा की बात है तो वह इजरायल जाएंगे। तारीख अभी तय नहीं हुई हैं। आपसी सुविधा के अनुसार तारीख तय की जाएगी।'

भारत ने साल 1992 में इजरायल के साथ पूर्ण राजनयिक संबंध स्थपित किए थे, मगर किसी भारतीय प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति ने कभी वहां का दौरा नहीं किया। साल 2003 में तत्कालीन इजरायली प्रधानमंत्री एरियल शेरोन भारत की यात्रा पर आए थे। ऐसा करने वाले वह पहले इजरायली प्रधानमंत्री थे।

Latest India News