MP में ‘मोदी बाण’ से टूटेगी एंटी इनकंबेंसी! 5 दोनों तक PM करेंगे चुनाव प्रचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर से 5 दिनों तक मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे।
भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनावी प्रचार का दौर जोर पकड़ने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर से राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। वे पांच दिन यहां चुनाव प्रचार करेंगे, इस दौरान प्रधानमंत्री 10 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 16 से 25 नवंबर के बीच पांच दिन प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।
MP में 5 दिन प्रचार करेंगे PM मोदी
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 16 नवंबर को ग्वालियर और शहडोल में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। 18 नवंबर को प्रधानमंत्री छिदवाड़ा और इंदौर में, 20 नवंबर को झाबुआ और रीवा में, 23 नवंबर को मंदसौर और छतरपुर में, वहीं 25 नवंबर को विदिशा और जबलपुर जिलों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
BJP के बहुमत में गिरावत
इंडिया टीवी-सीएनएक्स के दूसरे ओपिनियन पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के बहुमत में गिरावट आ सकती है। ये दूसरा चुनाव पूर्व सर्वे 25 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच किया गया था।
BJP जीत सकती है 122 सीटें
सर्वे के मुताबिक मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों में से बीजेपी 122 सीटें जीत सकती है, मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी-95, बहुजन समाज पार्टी तीन सीट, जबकि अन्य दल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, समाजवादी पार्टी, वाम दल और निर्दलीय के खाते में 10 सीटें जा सकती हैं।
BJP को मिल सकते हैं 41.75 फीसदी वोट
मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होंगे और चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 41.75 फीसदी वोट मिल सकते हैं, कांग्रेस को 38.52 फीसदी, बीएसपी को 5.41 फीसदी और 'अन्य' को 14.32 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं।
सर्वे में 16 से 60 साल के लोगों ने लिया भाग
इंडिया टीवी-सीएनएक्स चुनाव पू्र्व सर्वेक्षण 16 से 60 साल के 9240 पुरुष और महिलाओं के बीच एक संरचित प्रश्नावली के द्वारा किया गया। सर्वे टीम ने 230 विधानसक्षा क्षेत्रों में से 77 का दौरा किया और जनसंख्या, पेशा और प्रवास के आयामों को ध्यान में रखते हुए लोगों का चयन किया। परिणाम में 2.5 फीसदी का मार्जिन एरर हो सकता है।
क्या थी 2013 विधानसभा चुनावों की स्थिति?
2013 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 44.88 फीसदी और कांग्रेस को 36.38 फीसदी वोट मिले थे। चुनाव पूर्व सर्वे यह दिखलाता है कि बीजेपी के वोट शेयर में 2.38 फीसदी की गिरावट हो रही है। वहीं अगर सीटों की बात करें तो 2013 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 165 सीटें जीती थी, कांग्रेस 58 सीटें जीतने में कामयाब रही थी, बीएसपी को 4 जबकि 'अन्य' तीन सीटों पर विजयी रहे थे।