A
Hindi News भारत राजनीति धीरे-धीरे सबके खाते में आएंगे 15-15 लाख रुपए, RBI बन रहा है रोड़ा: आठवले

धीरे-धीरे सबके खाते में आएंगे 15-15 लाख रुपए, RBI बन रहा है रोड़ा: आठवले

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी रैलियों में काला धन वापस लाने और 15 लाख रुपये खाते में आने की बात कहते थे। मोदी ने प्रचार के दौरान कहा था कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम कालेधन पर ऐसी चोट करेंगे कि हर एक भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे।

धीरे-धीरे सबके खाते में आएंगे 15-15 लाख रुपए, RBI बन रहा है रोड़ा: आठवले- India TV Hindi धीरे-धीरे सबके खाते में आएंगे 15-15 लाख रुपए, RBI बन रहा है रोड़ा: आठवले

नई दिल्ली: अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एक और बयान जारी किया है जिससे राजनीतिक गलियारे में हलचल मचने की पूरी संभावना है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उनकी सरकार आने पर सभी के खाते में 15-15 लाख रुपये आएंगे लेकिन सत्ता में आने पर सरकार की ओर से ऐसा कुछ भी नहीं किया गया जिसको लेकर विपक्ष लगातार मुद्दा बनाता रहा है। इसी पर मोदी सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री आठवले ने कहा कि केंद्र सरकार सभी के बैंक खाते पर 15 लाख रुपए जमा कराने की कोशिश करेगी।

सोलापुरा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि सरकार ने सबके अकाउंट में 15 लाख जमा करने का वादा किया था और यह पूरा करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम सरकार के पास नहीं है। हम आरबीआई से मांग रहे हैं लेकिन वो दे नहीं रहे। इसमें तकनीकी समस्याएं हैं। यह एक साथ नहीं हो पाएगा, लेकिन धीरे-धीरे हो जाएगा।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी रैलियों में काला धन वापस लाने और 15 लाख रुपये खाते में आने की बात कहते थे। मोदी ने प्रचार के दौरान कहा था कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम कालेधन पर ऐसी चोट करेंगे कि हर एक भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे। 2016 में एक जनहित याचिका में पूछा गया कि यह पैसा खाते में कब आएंगे।

वहीं तीन हिंदी भाषी राज्यों में चुनावों में कांग्रेस की जीत पर आठवले ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 15 साल तक शासन किया है, इसलिए लोगों ने इसे बदल दिया है जबकि राजस्थान में हर 5 साल बाद सत्ता बदलती है। तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत राहुल गांधी की जीत नहीं है और ना ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार है। उन्होंने आगे कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी और मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे।

Latest India News