A
Hindi News भारत राजनीति पूर्व PM नरसिम्हा राव की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट, राहुल गांधी ने नहीं किया याद

पूर्व PM नरसिम्हा राव की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट, राहुल गांधी ने नहीं किया याद

पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे पीवी नरसिम्हा राव की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

PM Modi remembers PV Narasimha Rao on his birth anniversary- India TV Hindi PM Modi remembers PV Narasimha Rao on his birth anniversary | PTI File

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे पीवी नरसिम्हा राव की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। राव को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वह एक महान विद्वान और जाने-माने प्रशासक थे। उन्होंने इतिहास के बेहद ही अहम और कठिन समय में देश का नेतृत्व किया। देश के विकास की खातिर उनके द्वारा उठाए गए कदमों के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।'

कांग्रेस ने याद किया, राहुल ने नहीं!
दूसरी तरफ, कांग्रेस ने भी अपने दिवंगत नेता को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया कि वह एक दूरदर्शी नेता थे जिनकी देखरेख में भारतीय अर्थव्यवस्था के बड़े आर्थिक परिवर्तनों हुए और लाइसेंस राज खत्म हुआ। ट्वीट में कहा गया कि देश के लिए किए गए उनके योगदानों को सदैव याद रखा जाएगा। हालांकि बहुत लोगों का ध्यान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल पर भी गया जहां शुक्रवार सुबह 11 बजे तक पीवी नरसिम्हा राव की जयंती को लेकर कोई ट्वीट नहीं हुआ था।


नरसिंह राव के पोते ने राहुल-सोनिया पर साधा था निशाना
पीवी नरसिंह राव के पौत्र ने पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ आरोपों को लेकर गुरुवार को कांग्रेस के ऊपर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कांग्रेस के सचिव जी. चिन्ना रेड्डी पर पलटवार किया और उनके साथ किए गए ‘अन्याय’ के लिए राहुल और सोनिया गांधी से माफी की मांग की। सुभाष ने कहा था कि कांग्रेस के सचिव जी. चिन्ना रेड्डी का यह बयान कि राव ने अपने कार्यकाल के दौरान नेहरू-गांधी परिवार को ‘दरकिनार’ करने की कोशिश की थी, ‘सच नहीं है और यह निंदनीय है। राव गांधी परिवार के सबसे भरोसेमंद और वफादार नेता थे और हमेशा कई मुद्दों पर परिवार का मार्गदर्शन करते थे।’

Latest India News