पचपदरा (राजस्थान): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में तेल रिफायनरी परियोजना के उद्घाटन के मौके पर आज अपने भाषण में पूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत और पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह सहित राज्य के कई राजपूत नेताओं का उल्लेख किया।
मोदी के भाषण का खासा महत्व था क्योंकि 29 जनवरी को राज्य की दो लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले राजपूत समुदाय ने भाजपा के प्रति अपनी नाराजगी जताई है।
मोदी ने कहा कि शेखावत ने आधुनिक राजस्थान और तेल रिफायनरी की कल्पना की थी। मोदी ने जसवंत सिंह का नाम लिया तो लोगों ने प्रधानमंत्री के समर्थन में नारे लगाए।
कभी भाजपा के कद्दावर नेता रहे सिंह 2014 में सिर में चोट के बाद से कोमा में हैं। उनके पुत्र मानवेंद्र सिंह भाजपा के विधायक हैं।
Latest India News