A
Hindi News भारत राजनीति PM मोदी ने हरियाणा में छह विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी

PM मोदी ने हरियाणा में छह विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र का दौरा किया जहां वह कैंसर संस्थान समेत कई अन्य परियोजनाओं की शुरुआत की। 

PM मोदी का आज कुरुक्षेत्र दौरा, करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन- India TV Hindi PM मोदी का आज कुरुक्षेत्र दौरा, करेंगे कई परियोजनाओं का उद्घाटन

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र का दौरा किया जहां वह कैंसर संस्थान समेत कई अन्य परियोजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने झज्जर जिले के बादसा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान को देश को समर्पित किया। यह संस्थान अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के झज्जर परिसर में निर्मित अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल सह शोध केंद्र होगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय की एक ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि मोदी फरीदाबाद में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का भी उद्घाटन करेंगे। यह उत्तर भारत का पहला ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल होगा।

इसके अलावा प्रधानमंत्री पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान का शिलान्यास करेंगे। यह आयुर्वेद उपचार, शिक्षा एवं शोध का एक राष्ट्रीय स्तरीय संस्थान होगा। बयान के मुताबिक वह इन सभी परियोजनाओं का उद्घाटन संभवत: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। इसके अलावा मोदी कुरुक्षेत्र, पानीपत, करनाल में भी विभिन्न परियोजनाएं शुरू करेंगे।

Latest India News