A
Hindi News भारत राजनीति सेना के जवानों को हर भारतीय अपना समर्थन देता है: 'मन की बात' में PM मोदी

सेना के जवानों को हर भारतीय अपना समर्थन देता है: 'मन की बात' में PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 48वें संस्करण को संबोधित किया।

PM Narendra Modi addresses 47th edition of his radio show 'Mann ki Baat'- India TV Hindi PM Narendra Modi addresses 48th edition of his radio show 'Mann ki Baat'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 48वें संस्करण को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने सेना के जवानों से पराक्रम से लेकर उनके अदम्य साहस और बलिदानों के बारे में बात की। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपित महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया। आपको बता दें कि इन दोनों ही शख्सियतों की 2 अक्टूबर को जयंती है। पीएम मोदी ने कहा कि दो दिन बाद हम बापू के साथ लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती मनाएंगे। उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्रीजी अनोखा गुण था, वह बाहर से बेहद विनम्र और अंदर से बेहद मजबूत थे।

जानें, 'मन की बात' में क्या बोले PM मोदी

11:16 AM: प्रत्येक भारतीय चाहे वो किसी भी क्षेत्र, जाति, धर्म, पंथ या भाषा का क्यों न हो, हमारे सैनिकों के प्रति अपनी खुशी अभिव्यक्त करने और समर्थन दिखाने के लिए हमेशा तत्पर रहता है। देश में स्त्री और पुरुष की समानता सुनिश्चित करने में एयर फोर्स ने मिसाल कायम किया है और अपने प्रत्येक विभाग के द्वार देश की बेटियों के लिए खोल दिए हैं: 'मन की बात' में PM मोदी

11:13 AM: अब से 2 साल के लिए हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को देखते हुए विश्वभर में अनेक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। देश के लिए अपनी सेवा देने वाले सभी एयर वारियर्स और उनके परिवारों का मैं अपने दिल की गहराई से अभिनंदन करता हूं: 'मन की बात' में PM मोदी

11:12 AM: मैंने अभिलाष (नेवी कमांडर) से टेलीफोन पर बात की। इतने संकट से बाहर आने के बाद भी उनका जो जज्बा था, हौसला था और फिर एक बार ऐसा ही कुछ पराक्रम करने का जो संकल्प उन्होंने बताया देश की युवा-पीढ़ी के लिए वो हमारे देश की युवा-पीढ़ी को ज़रूर प्रेरणा देगी: 'मन की बात' में PM मोदी

11:10 AM: पराक्रम पर्व पर देश में अलग-अलग स्थानों पर हमारे सशस्त्र बलों ने प्रदर्शनियां लगाईं ताकि देश के नागरिक खासकर युवा-पीढ़ी यह जान सके कि हमारी ताकत क्या है: 'मन की बात' में PM मोदी

11:09 AM: आज भी संयुक्त राष्ट्र की अलग-अलग शांति सेनाओं में भारत सबसे ज्यादा सैनिक भेजने वाले देशों में से एक है। दशकों से हमारे बहादुर सैनिकों ने ब्लू हेलमेट पहनकर विश्व में शांति कायम रखने में अहम भूमिका निभाई है।

11:06 AM: कल भारत के सवा-सौ करोड़ देशवासियों ने 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक को याद करते हुए पराक्रमपर्व मनाया, जब हमारे सैनिकों ने हमारे राष्ट्र पर आतंकवाद की आड़ में प्रॉक्सी वॉर की धृष्टता करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया था: नरेंद्र मोदी

11:03 AM: हर भारतीय को हमारे सशस्त्र बलों पर,सेना के जवानों पर गर्व है। प्रत्येक भारतीय चाहे वो किसी भी क्षेत्र,जाति, धर्म, का क्यों न हो, हमारे सैनिकों के प्रति अपनी खुशी और समर्थन अभिव्यक्त करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है: नरेंद्र मोदी

11:01 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत जवानों के पराक्रम को याद करते हुए की।

11:00 AM: पीएम मोदी ने 'मन की बात' बात कार्यक्रम को संबोधित करना शुरू किया।

Latest India News