A
Hindi News भारत राजनीति पीएम मोदी ने 75वें स्वाधीनता दिवस पर दी बधाई, ' देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार हो'

पीएम मोदी ने 75वें स्वाधीनता दिवस पर दी बधाई, ' देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार हो'

उन्होंने अपने एक संदेश में कहा, ‘‘आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई। आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे। जय हिंद!’’

पीएम मोदी ने 75वें स्वाधीनता दिवस पर दी बधाई, ' देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार हो'- India TV Hindi Image Source : FILE पीएम मोदी ने 75वें स्वाधीनता दिवस पर दी बधाई, ' देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार हो'

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नयी ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे। उन्होंने अपने एक संदेश में कहा, ‘‘आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई। आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे। जय हिंद!’’ 


प्रधानमंत्री आज लगातार आठवीं बार लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराएंगे और वहां से देशवासियों को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाएंगे और बापू को नमन भी करेंगे। देश आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज ही के दिन भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली थी। इस 75वें सालगिरह को सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है।

इनपुट-भाषा

Latest India News