नई दिल्ली: मौजूदा संसद सत्र के दौरान बीजेपी संसदीय दल की बैठक में गैर-हाजिर रहनेवाले सदस्यों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह सख्ती से पेश आए हैं। सूत्रों के मुताबिक बैठक से कई बार गैरहाजिर रहनेवाले सांसदों को संसदीय कार्यमंत्री ने चिट्ठी लिखकर बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है।
इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि जो मंत्री रोस्टर ड्यूटी में उपस्थित नहीं रहते हैं, उनके बारे में उसी दिन शाम तक उन्हें बताया जाए। पीएम मोदी ने सांसदों को कहा कि सरकारी काम और योजनाओ में बढ़ चढ़ कर भाग लें, सामाजिक कार्यों में हिस्सा लें, जब संसद चल रही हो तो सदन में उपस्थित रहें।
बता दें कि संसद सत्र के दौरान प्रत्येक मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक होती है जिसमें लोकसभा और राज्यसभा में मौजूद बीजेपी सांसद शामिल होते हैं।
आमतौर पर इस बैठक में संसद के मुद्दों और लोक महत्व के मुद्दों पर चर्चा होती है। इस बैठक में पीएम सांसदों को निर्देश भी देते हैं। आज भी संसदीय दल की बैठक सुबह 9.30 बजे संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में होनी है।
Latest India News