A
Hindi News भारत राजनीति राज्यसभा से रिटायर हो रहे सांसदों को पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा- तीन तलाक बिल पास ना कर पाने का रहेगा आपको मलाल

राज्यसभा से रिटायर हो रहे सांसदों को पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा- तीन तलाक बिल पास ना कर पाने का रहेगा आपको मलाल

तीन तलाक बिल राज्यसभा में पेश होने के बावजूद अभी पास नहीं हो पाया है।

<p>राज्यसभा में अपनी...- India TV Hindi राज्यसभा में अपनी बात रखते पीएम मोदी।

नई दिल्ली: राज्यसभा से रिटायर हो रहे सांसदों को आज सदन में शुभकामनाएं दी गई। पिछले दो साल में रिटायर हुए 40 राज्यसभा सांसदों की विदाई पर भाषण देते हुए पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान उनके योगदान को सराहा साथ ही ये भी कहा कि हंगामे के कारण कई वरिष्ठ सांसद बोल नहीं पाए, इसका अफसोस है। पीएम मोदी ने रिटायर हो रहे सांसदों से कहा कि तीन तलाक बिल को ऊपरी सदन से पास ना कर पाने का आपको मलाल रहेगा अगर आज नहीं है तो अगले 10 साल 20 साल बाद जरूर होगा। साथ ही पीएम ने कहा कि राजनेता कभी रिटायर नहीं होता।

आप इस सदन से जरूर रिटायर हो रहे हैं लेकिन मेरे ऑफिस के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले हैं। आप कभी भी कोई भी सुझाव ला सकते हैं। इसके बाद विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने अपनी बात रखी। गुलाम नबी आजाद ने रिटायर हो रहे नरेश अग्रवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी में वो अपनी भाषा पर संयम रखेंगे ऐसी आशा है।  गुलाम नबी ने साथ ही कहा कि सांसद अपनी सैलरी बढ़ाने के लिए नहीं लड़ते बल्कि आम आदमी की परेशानी, सड़क, पानी, बिजली के लिए लड़ते हैं। जो प्रमुख सांसद राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं। उनमें 

Latest India News