गुजरात में दिखी मोदी-नेतन्याहू की दोस्ती, कांग्रेस ने पूछा- हर 'मेहमान' को अहमदाबाद ही क्यों ले जाया जाता है?
मोदी-नेतन्याहू ने एक दिन में ही दोनों देशों की दोस्ती के कई कदम लांघ लिए लेकिन कांग्रेस ने आज बड़ा सवाल उठाया। कांग्रेस का कहना है आखिर दुनिया के हर बड़े नेता को अहमदाबाद ही क्यों ले जाया जाता है...
नई दिल्ली: इजरायल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का आज अहमदाबाद में जोरदार स्वागत हुआ। पीएम मोदी ने आज नेतन्याहू को अपना अहमदाबाद दिखाया और गुजरात के कल्चर से रूबरू करवाया। दोनों नेताओं ने रोड शो किया। इसके बाद पतंग उड़ाई और साबरमति आश्रम में चरखा भी चलाया।
मोदी-नेतन्याहू ने एक दिन में ही दोनों देशों की दोस्ती के कई कदम लांघ लिए लेकिन कांग्रेस ने आज बड़ा सवाल उठाया। कांग्रेस का कहना है आखिर दुनिया के हर बड़े नेता को अहमदाबाद ही क्यों ले जाया जाता है। क्या देश के दूसरे शहर विश्व नेताओं की मेहमानवाजी के लिए तैयार नहीं है। इजरायल से आए दोस्त ने आज अहमदाबाद को नजदीक से देखा। पीएम मोदी अपने खास दोस्त नेतान्याहू के साथ अपने गृह राज्य पहुंचे। आठ किलोमीटर के लंबे रोड शो में अहमदाबाद की जनता ने इजरायल के मेहमान का जोरदार स्वागत किया।
कांग्रेस को देश की तारीफ पसंद नहीं?
मोदी नेतान्याहू और उनकी पत्नी को लेकर साबरमति आश्रम पहुंचे वहां गांधी की मूर्ति पर फूल चढ़ाए गए और नेतान्याहू ने चरखा चलाया। मकर संक्रांति के ठीक बाद गुजरात पहुंचे दोनों नेताओं ने आसमान में पतंग भी उड़ाई। अहमदाबाद घूमने के बाद बेंजामिन नेतान्याहू ने जय हिंद, जय भारत, जय इजरायल का नारा लगाकार सभी का दिल जीत लिया।
दरअसल नरेंद्र मोदी और बेंजामिन नेतान्याहू ने बनासकांठा के देव ढोलेरा गांव में आई क्रिएट सेंटर का उद्घाटन किया। ये उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी में भारत और इजरायल मानवता का नया इतिहास लिखेंगे।
नेतान्याहू से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे हिंदुस्तान आ चुके हैं। जिनपिंग 2014 में और शिंजो आबे पिछले साल सितंबर में अहमदाबाद आ चुके हैं। मोदी तीनों शक्तिशाली देशों के राष्ट्र प्रमुखों को अहमदाबाद ले जा चुके हैं और गुजरात की संस्कृति से दुनिया के बड़े-बड़े नेता रूबरू हो चुके हैं।
कांग्रेस की आपत्ति क्या?
नेतन्याहू को सिर्फ अहमदाबाद ही क्यों ले जाया गया?
दूसरे शहर में भी ले जाया जा सकता था, दूसरे प्रदेशों की भी संस्कृति दिखाई जा सकती थी
हिंदुस्तान है बहुआयामी देश, छोटी चीजों को लेकर नहीं चला जा सकता
विश्व नेताओं को अहमदाबाद ही क्यों ले जाया जाता है?
एक तरफ मेहमान का अहमदाबाद में जोरदार स्वागत और दूसरी तरफ कांग्रेस की आपत्ति। हमारे चैनल इंडिया टीवी पर कांग्रेस के नेता आलोक शर्मा ने सवाल उठाया आखिर मोदी, हिंदुस्तान के मेहमानों को अहमदाबाद ही क्यों ले जाते हैं। बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने भी कांग्रेस के इस सवाल का जवाब दिया है और कहा है कि क्या प्रधानमंत्री को दूसरे देशों के प्रमुखों को गुजरात ले जाने का हक नहीं है।
देखिए वीडियो-